अयोध्या: राम जन्मभूमि के पास निर्माणाधीन मकान में हुआ धमाका, इलाके में मची अफरा-तफरी, मजदूर घायल
अयोध्या में एक निर्माणाधीन दुकान में धमाका हो गया. जिससे दुकान में काम कर रहे मजदूर का हाथ उड़ गया. इसके साथ ही उसके पेट में भी छर्रे लगे हैं. घायल मजदूर को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि सुतली बम फटने से धमाका हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.
Lucknow : अयोध्या में थाना राम जन्मभूमि के श्रृंगार हाट में रविवार दोपहर को एक निर्माणाधीन दुकान में धमाका हो गया. जिससे दुकान में काम कर रहे मजदूर का हाथ उड़ गया. इसके साथ ही उसके पेट में भी छर्रे लगे हैं, मजदूर को गंभीर अवस्था में श्रीराम अस्पताल से ट्रामा सेंटर दर्शननगर के रेफर किया गया है.
धमाका इतना जबरदस्त था कि निर्माण स्थल के पत्थर उखड़ गए और इलाके में अफरा-तफरी का मच गया. विस्फोट के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस गहनता से जांच में जुट गई है. निर्माणाधीन दुकान के मालिक का दावा है कि पटाखे से यह विस्फोट हुआ है.
दुकान मालिक रेस्टोरेंट बनवा रहा था
यह घटना अयोध्या में श्रृंगार हार्डवेयर के बगल स्थित पेट्रोल पंप के सामने हुई. दुकान का मालिक सुनील कुमार मोदनवाल पहले लाई चूरा भूज कर बेचता था, उस समय यह चोरी-छिपे पटाखे और आतिशबाजी का सामान भी बेचा करता था. सड़क चौड़ीकरण के समय इसकी दुकान भी उसकी जद में आ गई थी, जिससे दुकान की आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था.
इसके चलते दुकान मालिक ऊपरी हिस्से को रेस्टोरेंट बनाना चाहता था, उसी संबंध में निर्माण कार्य चल रहा था. बताया जाता है कि उसी निर्माण कार्य के दौरान दुकान में रखे पटाखा बम में विस्फोट हुआ, पटाखा बम एक साथ छुपा कर रखे गए थे, इसलिए विस्फोट की तीव्रता अधिक थी जिसके कारण निर्माण कार्य में जुटा मजदूर अनिल इसकी चपेट में आ गया है.
निर्माण कार्य के दौरान मिले पटाखे को मजदूर जला रहा था- एसपी गौतम
इस घटना को लेकर सीओ अयोध्या एसपी गौतम ने कहा कि आज दोपहर दो बजे सुशील कुमार मोदनवाल जिनके मकान में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. वहां पर रिपेयरिंग के दौरान एक थैली में 5 पटाखे सुतली पटाखे जो दीपावली में जलाए जाते हैं रखे हुए मिले, काम कर रहे मिस्त्री अनिल कुमार निवासी झुमकी घाट के द्वारा जलाने का प्रयास किया गया.
जिसमें सारे पटाखे एक साथ जल गये जिससे उनके हाथ और शरीर पर चोट आ गई है. बम डिस्पोजल दस्ता द्वारा जांच करा ली गई है, दिवाली के पटाखे द्वारा ही यह घटना घटी है मौके पर स्थिति सामान्य है जांच चल रही है.