Ayodhya Ram Mandir: राम आए तो अयोध्यावासियों ने सजाए घर-आंगन, अलौकिक दीपोत्सव के साक्षी बने श्रद्धालु

अयोध्या दीपोत्सव में आस्था और आत्मीयता के दीप जले. आराध्य प्रभु श्रीराम के प्रति आस्था जाहिर करते हुए सरयू तीरे, राम की पैड़ी, मठ-मंदिरों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जल रहे अनगिनत दीपों के बीच निहाल श्रद्धालुओं का हर्ष, उमंग और अनुभूति हर कोई महसूस कर रहा था.

By Sandeep kumar | January 23, 2024 10:45 AM

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शाम अनगिनत दीपों से जगमगाती रामनगरी को जिसने भी देखा, अपने पलकों को बिना गिराये निहारता ही रह गया. प्रभु श्रीराम की नगरी का नागरिक हो या भारत के दूसरे कोने से आए श्रद्धालु सभी दीप व राम ज्योति जलाकर अवधपुरी के कण-कण में अपने राम को निहार रहे थे. अपने घर में लल्ला की गूंज से हर ओर राम नाम गुंजायमान रहा. श्रीरामलला के अपने दिव्य-भव्य मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद दीपोत्सव मनाया गया. प्रभु के श्रद्धालु संकटमोचक हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने भी भक्ति में लीन दिखे. अवधपुरी में यह आयोजन अद्वितीय हो गया. सभी के मन में इस बार अलग ही उमंग, उत्साह व उल्लास देखने को मिला. क्योंकि 500 वर्षों का संघर्ष समाप्त हो गया है. अयोध्या दीपोत्सव में सोमवार को आस्था और आत्मीयता के दीप जले. सहजता के साथ आत्मीयता के भावों को संजोए हुए आराध्य प्रभु के प्रति आस्था जाहिर करते हुए सरयू तीरे, राम की पैड़ी, मठ-मंदिरों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जल रहे अनगिनत दीपों के बीच निहाल श्रद्धालुओं का हर्ष, उमंग और अनुभूति हर कोई महसूस कर रहा था. सहज भाव से हो रहे ‘राम राम जय राजा राम’ ‘जय सिया राम’ ‘सियावर रामचन्द्र की जय’ जयघोष के साथ सरयू की लहरों में उठती तरंगें देख ऐसा लग रहा था कि मानो सरयू मैया भी अपने राम की जयकार कर रही हों. श्रीराम के इस महाउत्सव पर पूरी अवधपुरी को सजाया गया था. अयोध्या के मंदिरों, छोटी गलियों से लेकर मुख्य मार्गों, सभी सरकारी, धार्मिक भवनों पर तो आकर्षक लाइटिंग की ही गई थी. लेकिन नगरवासियों ने भी घरों में दीप जलाकर अपने राम को अपने बीच महसूस किया. हर रोज की तरह सरयू मैया की आरती भी उतारी गयी. इस दौरान अलग ही उमंग देखने को मिला. यहां अनेक साधु-संतों के साथ अनेक विशिष्ट जनों द्वारा घाटों पर आरती की गयी.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir : रामलला की दिन में छह बार होगी आरती, जारी होंगे पास, ऐसे मिलेंगे दर्शन
राम की पैड़ी पर हुआ लेजर शो व इको फ्रेंडली आतिशबाजी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब 2017 में सत्ता संभाली तो दीपोत्सव के भव्य-दिव्य आयोजन की परिकल्पना तैयार की. हर वर्ष इसकी भव्यता बढ़ती चली गई. 2023 में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला दीपोत्सव भी हर रिकॉर्ड तोड़कर अभूतपूर्व हुआ. इसमें 22.23 लाख दीप प्रज्ज्वलित हुए. हर तरफ बस श्री राम, मेरे राम से अवधपुरी गुंजायमान हो उठी. ठीक तीन माह के अंतराल पर 2024 में अयोध्यावासियों ने श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा पर पुनः दीपावली मनाई. डबल इंजन की सरकार की परिकल्पना के अनुरूप सोमवार को रामनगरी में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ भी दिखा. डबल इंजन की सरकार के मार्गदर्शन में प्रज्ज्वलित राम ज्योति में हर भाषा, शैली, जाति के लोग आस्था का दीप प्रज्ज्वलित करने उमड़े. त्रेतायुग की अयोध्या सोमवार को कलियुग में भी अलौकिक दिखी. सभी ने अपने आराध्य के प्रति श्रद्धा के दीप जलाए. चौराहों पर रंगोली बनाकर समृद्धि की कामना की गई. बाहर से आए लोगों ने भी श्रद्धा का एक दीप जलाया.वहीं राम की पैड़ी पर प्रोजेक्शन शो का आयोजन किया गया. इसके बाद यहां पर लेजर शो हुआ. इको फ्रेंडली आतिशबाजी का नजारा भी प्रस्तुत किया गया, जिसे देख हर किसी का मन पुलकित हो उठा.

Next Article

Exit mobile version