Ram Mandir Ayodhya : आज से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान, जानें कब क्या होगा

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान आज से शुरू हो हो जाएगा. दशविधि स्नान से अनुष्ठान में प्रतिमा निर्माण स्थल पर कर्मकुटी का पूजन होगा 22 जनवरी को भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त है जाने कब कौन सा होगा अनुष्ठान

By Meenakshi Rai | January 16, 2024 12:01 PM
an image

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में श्री राम की बालक रूपी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी. प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आज से शुरू होगा. सभी शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न होगा. प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व शुभ संस्कारों की शुरुआत से होगी, जो 21 जनवरी 2024 तक चलेगी

आयोजन तिथि और स्थल: भगवान श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा योग का शुभ मुहूर्त, पौष शुक्ल कूर्म द्वादशी, विक्रम संवत 2080, यानी सोमवार, 22 जनवरी, 2024 को आ रहा है.

शास्त्रीय पद्धति और समारोह-पूर्व परंपराएं: सभी शास्त्रीय परंपराओं का पालन करते हुए, प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में संपन्न किया जाएगा।

सामान्यत: प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सात अधिवास होते हैं और न्यूनतम तीन अधिवास अभ्यास में होते हैं. समारोह के अनुष्ठान की सभी प्रक्रियाओं का समन्वय, समर्थन और मार्गदर्शन करने वाले 121 आचार्य होंगे. श्री गणेशवर शास्त्री द्रविड़ सभी प्रक्रियाओं की निगरानी, समन्वय और दिशा-निर्देशन करेंगे. काशी के श्री लक्ष्मीकांत दीक्षित मुख्य आचार्य होंगे.

द्वादश अधिवास निम्नानुसार आयोजित होंगे:-

16 जनवरी: प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन

17 जनवरी: मूर्ति का परिसर प्रवेश

18 जनवरी (सायं)-तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास

19 जनवरी (प्रातः)- औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास

19 जनवरी (सायं)-धान्याधिवास

20 जनवरी (प्रातः)- शर्कराधिवास, फलाधिवास

20 जनवरी (सायं)-पुष्पाधिवास

21 जनवरी (प्रातः)- मध्याधिवास

21 जनवरी (सायं)-शय्याधिवास


Also Read: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन भक्तों को मिलेगा खास लड्डू, वीडियो में देखें कैसे हो रहा है प्रसाद तैयार

Exit mobile version