Ayodhya News: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है. दीपोत्सव के मौके पर रामनगरी का नजारा जहां देखने लायक था और ऐसा लगा कि त्रेतायुग धरातल पर उतार आया हो, वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान भी अयोध्या नए रूप में सबके सामने आएगी. अहम बात है कि राम मंदिर सहित पूरी अयोध्या में विभिन्न प्रोजेक्ट को जनवरी से पहले पूरा करने की तैयारी है. इनमें अयोध्या रेलवे स्टेशन भी शामिल है. अयोध्या रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम तेजी से चल रहा है. राम मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पूरे देश से लाखों लोग अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसे में केंद्र सरकार से लेकर यूपी सरकार अयोध्या को सुविधाजनक तरीके से परिवहन से जोड़ने वाले हर साधन को बेहतर बनाने में लगी हुई है. रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां पर कदम रखते ही पर्यटकों और श्रद्धालुओं को अयोध्याधाम आने का एक अलग एहसास हो, इसके लिए इसे खासतौर पर नए अंदाज में संवारा जा रहा है. अयोध्या के रेलवे स्टेशन का आर्किटेक्चर श्री राम जन्मभूमि मंदिर से प्रेरित है.
अयोध्या में अगले वर्ष 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य मेहमान अयोध्या पहुंचेंगे. इससे पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन के काम को तेजी से पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बताया जा रहा है कि 15 जनवरी 2024 तक रेलवे स्टेशन से जुड़े सभी काम पूरे कर लिए जाएंगे. इसलिए रेलवे अफसर लगातार काम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अयोध्या रेलवे स्टेशन को इस तरह बनाया जा रहा है कि राम मंदिर की पहली झलक स्टेशन पर ही नजर आ जाएगी. इसकी बिल्डिंग राम मंदिर से ही प्रेरित है.
Also Read: UP AQI Today: दिवाली पर आतिशबाजी ने बिगाड़ी हवा की सेहत, लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा सहित कई शहर बेहद प्रदूषित
रेलवे के अफसरों के मुताबिक अयोध्या रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 50 हजार लोगों का आवागमन होने की संभावना है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा यात्रियों की सुविधा के तौर पर रेलवे स्टेशन को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है. रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जब अयोध्या पहुंचेंगे, तो वह रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे. इसे 241 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है.
रेलवे के मुताबिक इसमें शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया, रिक्रिएशन फैसिलिटी और अच्छा पार्किंग स्पेस उपलब्ध होगा. डिजाइन के मुताबिक यह स्टेशन दो मंजिला होगा. ग्राउंड फ्लोर का टोटल एरिया 3945 वर्ग मीटर होगा. स्टेशन के ब्रिज का भी पुनर्निर्माण किया जा रहा है. इसे 6 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा. इसके अलावा स्टेशन पर एक बड़ा सर्कुलेटिंग एरिया भी होगा. इनमें से स्टेशन बिल्डिंग, पार्किंग एरियाज, बाहरी जल आपूर्ति, बाहरी विद्युतीकरण और पार्किंग एरिया सहित कई काम पूरे हो चुके हैं.स्टेशन बिल्डिंग का साइनेज का काम भी पूरा हो गया है.
स्टेशन की डिजाइन राम मंदिर जैसे होने के कारण ये बेहद आकर्षित नजर आएगा. इसके सामने एक बड़ा पोर्च होगा, जिससे कि लोग खराब मौसम से बचने के लिए सहारा ले सकें. इस स्टेशन को ग्रीन स्टेशन के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इसमें आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग इंतजाम किए जाएंगे. इस स्टेशन में 12 लिफ्ट होगी और 14 एस्केलेटर लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा यात्रियों के लिए फूड प्लाजा का भी इंतजाम होगा.
देखा जाए तो अयोध्या रेलवे स्टेशन धार्मिक और आधुनिकता का संगम होगा. एक तरफ जहां इसकी डिजाइन राम मंदिर की तरह है, तो दूसरी तरफ सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. स्टेशन पर लोग सुविधाजनक तरीके से खरीदारी कर सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें कई प्रकार के भोजन के लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. कहा जा रहा कि अयोध्या रेलवे स्टेशन खूबसूरती और सुविधाओं के मामले में कई एयरपोर्ट से भी बेहतर होगा.