Ram Mandir: अयोध्या की मिट्टी के दीपों से रोशन होगी राम ज्योति, प्राण प्रतिष्ठा के दिन 10 लाख दीया जगमगाएंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2017 में सत्ता संभालने के बाद से ही अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन कराया है. 2017 में 1.71 लाख दीपों से शुरू हुआ दीपोत्सव सात वर्षों में 22.23 लाख दीपों तक पहुंच गया. साल दर साल यह आयोजन दिव्य से दिव्यतम होता जा रहा है.

By Amit Yadav | January 18, 2024 4:43 PM
an image

अयोध्या: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम नगरी 10 लाख दीयों से जगमगाएगी. ये दिया अयोध्या की पवित्र मिट्टी से बनाए जा रहे हैं. दर्जनों कुम्हार इस पावन कार्य में जुटे हैं. अशोक प्रजापति बताते हैं कि दर्शननगर, किशुनदासपुर, बैसिंग, कुसमाहा से मिट्टी मंगाई जा रही है, क्योंकि मौसम प्रतिकूल और समय कम है. अभी छोटा दीपक बना रहे हैं. अपने घरों के लिए दीप जलाने के लिए अयोध्या के लोग सीधे यहां भी आकर खरीदारी कर रहे हैं. फिलहाल चार से पांच ट्राली मिट्टी मंगाई गई है. उसी से दीपक बनाने का कार्य हो रहा है.

22 जनवरी को अब अयोध्या की पावन मिट्टी से बने दीपक ‘राम ज्योति’ जलाने में काम आएंगे. श्री रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन करने आए श्रद्धालु कुम्हारों से दीप खरीदकर ले जा रहे हैं. इन्हीं से अपने घरों पर ‘राम ज्योति’ जलाकर दीपावली मनाई जाएगी. सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पर्यटन विभाग भी स्थानीय कुम्हारों के बनाए गए मिट्टी के 10 लाख दीपों से 22 जनवरी को रामनगरी को सजाने की तैयारी में जुट गया है. जैसिनपुर के कुम्हारों का कहना है कि घर-घर में उनके बनाए दीपों से राम ज्योति प्रज्ज्वलित होगी. इसके लिए विपरीत मौसम में भी वे रात-दिन काम कर अधिक से अधिक दीया बना रहे हैं. खजुआ कुंड, आशिकबाग से रमेश प्रजापति व राकेश प्रजापति ने बताया कि 100 रुपये में 100 दीपक दिए जा रहे हैं.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir LIVE: गर्भ गृह में राम यंत्र पर स्थापित होगी मूर्ति, चल रहा 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ
राम की पैड़ी से लेकर मठ-मंदिर तक होंगे रोशन

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी को लगभग 10 लाख दीपों से सजाया जाएगा. राम की पैड़ी, अयोध्या के मठ-मंदिर, प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर दीपोत्सव में भी स्थानीय कुम्हारों से दीप खरीदकर प्रज्ज्वलित कराते हैं. इस बार भी स्थानीय कुम्हारों से ही दीपक खरीदे जा रहे हैं.

Also Read: Ram Mandir : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा तीसरा दिन, दोपहर 1:20 बजे से होगी पूजा की शुरुआत

Exit mobile version