24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Navami 2023: राम नवमी पर बन रहा अद्भुत संयोग, इस दिन करें यह टोटके, सभी रुके कार्य होंगे पूर्ण

Ram Navami 2023: रामनवमी 30 मार्च 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन गुरूवार जो भगवन विष्णु का दिन है शुभ कार्य के लिए उत्तम दिन है. नक्षत्र पुनवर्सु, सर्वर्थसिद्ध योग, अमृत योग, रवि योग और गुरु पुष्य योग बन रहा है. जो नए वस्तु खरीद बिक्री के लिए शुभ मुहूत है.

Ram Navami 2023: हिंदू पंचाग का पहला माह चैत्र होता है. एकम प्रतिपदा तिथि से नूतन वर्ष का शुरुआत होता है. इस माह का शुरुआत वसंत नवरात्रि से होता है. वहीं नवरात्रि के अंतिम दिन जगत नारायण भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाता है. वैसे तो नवरात्रि चार मनाया जाता है. वहीं दो नवरात्रि गुप्त है तो दो नवरात्रि में श्रद्धालु माता का पूजन बहुत ही धूम धाम से करते हैं. शायद आपको इस रहस्य के बारे में मालूम नहीं होगा कि एक तरफ पुरुष की पूजन, वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक का. नवमी का उत्सव वर्ष में दो बार किया जाता है.

पहला नवमी चैत्र मास

पहला नवमी चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में इस दिन भगवान का जन्म उत्सव मनाते हैं जो राम नवमी के नाम से जाना जाता है.साथ में आदि शक्ति जगत जननी मां जगदम्बा का का नवा रूप सिध्दात्री माता का पूजन किया जाता है. साथ ही माता के श्रद्धालु भक्त दुर्गासप्तशलोकी का पाठ करते हैं. राम उत्सव होने के बाद पाठ का हवन करते हैं. जबकि दूसरा नवमी आश्विन मास शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को शारदीय नवरात्रि में राम नमवी, रावण के वध के रूप में मनाई जाती है.

बन रहा है खरीद बिक्री का अदभुत योग

रामनवमी (Ram Navami 2023 Date) 30 मार्च 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन गुरूवार जो भगवन विष्णु का दिन है शुभ कार्य के लिए उत्तम दिन है. नक्षत्र पुनवर्सु, सर्वर्थसिद्ध योग, अमृत योग, रवि योग और गुरु पुष्य योग बन रहा है. जो नए वस्तु खरीद बिक्री के लिए शुभ मुहूत है. इस दिन भगवान का उत्सव सिद्धि योग में हो रहा है. जिसे रुका हुआ काम को पुनः चालू करें तो काम पुरा होगा.

Also Read: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि के सातवें दिन आज, कौन हैं मां कालरात्रि, शुभ मुहूर्त मंत्र-पूजा विधि और उपाय
रुका हुआ कार्य पूर्ण करने के लिए इस मंत्र का जाप करें

ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात्पूर्णमुदच्यते ।

पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते ॥

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

मो. 8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें