Ram Navami 2023: दुर्गा मंदिर में भक्त ने अपनी जीभ काटकर चढ़ाई, वजह जानकार हैरान रह जाएंगे आप…
लखीमपुर खीरी में नौरंगाबाद इलाके के रहने वाले ज्योति कृष्ण पांडेय प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड है. नवरात्रि पर वह दुर्गा मंदिर दर्शन पूजन को पहुंचा. इस बीच उसने अचानक ब्लेड से अपनी जीभ का आगे का हिस्सा काटकर दुर्गा माता की मूर्ति के सामने चढ़ा दिया. ज्योति कृष्ण को ऐसा करते देख लोग सकते में आ गए.
Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में नवरात्रि पर एक भक्त ने देवी मां को अपनी जीभ काटकर चढ़ा दी. शहर के काशीनगर मोहल्ले स्थित दुर्गा मंदिर में एक निजी सिक्योरिटी गार्ड ने ब्लेड से अपनी जीभ काटकर देवी मां को चढ़ा दी.
मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु जब तक कुछ समझते, युवक वहां गिरकर बेहोश हो गया. घटना से मंदिर में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
लखीमपुर खीरी में शहर के नौरंगाबाद इलाके के रहने वाले ज्योति कृष्ण पांडेय प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड हैं. नवरात्रि के मौके पर वह दुर्गा मंदिर दर्शन पूजन को पहुंचा. इस बीच उसने अचानक ब्लेड से अपनी जीभ का आगे का हिस्सा काटकर दुर्गा माता की मूर्ति के सामने चढ़ा दिया. ज्योति कृष्ण को ऐसा करते देख लोग सकते में आ गए.
जीभ कटने से ज्योति कृष्ण के मुंह से खून निकलने लगा और वह बेहोश हो गया. मंदिर में मौजूद लोगों ने उसे संभाला और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस कर्मी सिक्योरिटी गार्ड को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज किया गया. चिकित्सकों के मुताबिक उसकी हालत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है. हालांकि जीभ कटने की वजह से ज्योति कृष्ण अभी कुछ बोल नहीं पा रहा है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक ज्योति कृष्ण काफी धार्मिक प्रवृत्ति का है. वह प्रतिदिन देवी मां के दर्शन को जाता है. नवरात्रि पर जब वह पहुंचा तो किसी को उसके इरादे का आभास तक नहीं हुआ. वह घर से रोज की तरह देवी मां के दर्शन पूजन को निकला था. जिस तरह से उसने अचानक अपनी जीभ काटकर चढ़ाई, उससे लोग सकते में आ गए. ज्योति कृष्ण के अपनी जीभ काटकर चढ़ाने के पीछ लोग किसी खास मन्नत का होना बता रहे हैं, वहीं परिवार के लोग भी घटना से स्तब्ध हैं. इस मामले की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. लोग इसे श्रद्धा और अंधविश्वास का नाम दे रहे हैं. वहीं चिकित्सकों के मुताबिक ज्योति कृष्ण की हालत पूरी तरह से ठीक होने में कुछ वक्त लगेगा.