Ram Navami 2023: चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अयोध्या के राजा दशरथ के घर में जन्म लिए थे. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी के नवरात्रि के नौवें दिन को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल 2023 में रामनवमी 30 मार्च को मनाया जाएगा. अयोध्या में इस अवसर पर राम जन्मोत्सव कार्यक्रम होने जा रहा है. अयोध्या नगरी पूरी तरह से सज गई है. लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पुरी आ रहे हैं. दर्शकों को अयोध्या धाम के हवाई दर्शन का सुनहरा अवसर मिला है. रामनवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन द्वारा अयोध्या के हवाई दर्शन कराए जाएंगे.
इस बार रामनवमी का त्योहार 30 मार्च को मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर अयोध्या आने वाले पर्यटक निर्माणाधीन राम मंदिर और अयोध्या के हवाई दर्शन (Ayodhya Helicopter Booking ) कर सकते हैं. जी हां, हेलीकॉप्टर से अयोध्या का बेहद खूबसूरत नाराज देख सकते हैं. अगर आप भी इस खास मौके का लाभ उठाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं पूरी डिटेल.
उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन ने ट्वीट किया है. जिसमें बताया गया है कि अयोध्या धाम के हवाई दर्शन का सुनहरा अवसर. रामनवमी के पावन मौके पर मात्र 3,000 रुपए प्रति व्यक्ति के शुल्क पर अयोध्या के हवाई दर्शन कर एक नवीन अनुभव प्राप्त करें.
Also Read: यूपी के सीएम योगी ने अयोध्या में किया रामलला का दर्शन, लगातार छह वर्ष तक मुख्यमंत्री रहने का बनाया रिकॉर्ड#अयोध्या धाम के हवाई दर्शन का सुनहरा अवसर ..#रामनवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन द्वारा मात्र 3,000 रुपए प्रति व्यक्ति के शुल्क पर अयोध्या के हवाई दर्शन कर एक नवीन अनुभव प्राप्त करें।#Ayodhya #RamNavami #helicopterride pic.twitter.com/lQxskSxlsT
— UP Tourism (@uptourismgov) March 28, 2023
राम नवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटक द्वारा अयोध्या के हवाई दर्शन का एक सुनहरा अवसर है. टिकट सरयू अतिथि गृह के काउंटर मिलेगी. यह व्यवस्था 28 मार्च से शुरू हो जाएगी. टिकट सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मिलेगी. यूपी पर्यटन विभाग की ओर दो नंबर (9412526465/7011410216) जारी किए गए हैं.