अयोध्या में जल, थल और नभ से होगी राम मंदिर की सुरक्षा, ऐसे बनाया जा रहा अभेद

Ram Temple Security: श्रीराममंदिर में रामलला के विराजमान होने की तिथि करीब आ रही है. निर्माण कार्य पूरा होने से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतजामों को भी पूरा कर लेने की जद्दोजहद शुरू हो गई है. पूरे अयोध्या पर एक साथ नजर रखने के लिए अत्याधुनिक कमांड सेंटर बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2023 3:00 PM

Ram Temple Security: श्रीराममंदिर में रामलला के विराजमान होने की तिथि करीब आ रही है. निर्माण कार्य पूरा होने से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतजामों को भी पूरा कर लेने की जद्दोजहद शुरू हो गई है. पूरे अयोध्या पर एक साथ नजर रखने के लिए अत्याधुनिक कमांड सेंटर बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है. ड्रोन हमले से बचने के लिए एंटी ड्रोन गन के साथ विशेष सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. रामनगरी आतंकियों के निशाने पर रही है. इसलिए सुरक्षा के इंतजाम भी उसी श्रेणी के किए जा रहे हैं. रेड , यलो और ग्रीन जोन में एएनआर कैमरे लगाए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version