अयोध्या नगर के दर्शन के लिये सरयू नदी में चलेगा रामायण क्रूज, सौर ऊर्जा से होगा संचालन

Ayodhya News: सरयू में रामायण क्रूज चलाने के लिए जीपीएस सर्वे किया गया है. भारतीय अंतदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण पटना से आई तीन सदस्यीय टीम ने गुप्तार घाट से लेकर राम नगरी तक पूरे 10 किलोमीटर का क्षेत्र को देखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2023 8:39 PM

Ayodhya News: सरयू में रामायण क्रूज चलाने के लिए जीपीएस सर्वे किया गया है. भारतीय अंतदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण पटना से आई तीन सदस्यीय टीम ने गुप्तार घाट से लेकर राम नगरी तक पूरे 10 किलोमीटर का क्षेत्र को देखा है. 50-50 मीटर की दूरी पर पानी के अंदर कैमरे से नदी की भौगोलिक स्थिति का डिटेल सर्वेक्षण किया गया है. सर्वे का काम पूरा होने के बाद गुरुवार को टीम पटना रवाना हो गई है. विस्तृत रिपोर्ट पर अध्ययन करने के बाद आगे की कार्रवाई होगी. राम मंदिर निर्माण के साथ पर्यटकों को लुभाने के लिए सरयू में रामायण क्रूज चलाने की योजना मूर्त रूप लेने लगी है. इसके लिए नदी में डिटेल सर्वे का काम कराया गया है. सरयू नदी के हर 50-50 मीटर की दूरी का डिटेल सर्वे किया गया है. जीपीएस के माध्यम से किये गए सर्वे के बाद इसकी पूरी रिपोर्ट पटना स्थित मुख्यालय में सबमिट करने के लिए टीम रवाना हो गई है. रिपोर्ट के बाद आने वाले समय में अगले चरण का काम होगा.

Next Article

Exit mobile version