अयोध्या में तैयार हो रहा रामायण वैक्स म्यूजियम, दिखेंगे मोम के राम- लक्ष्मण, योजना पर काम जारी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामायण वैक्स म्यूजियम के निर्माण की योजना पर काम शुरू हो चुका है. राम मंदिर के निर्माण के साथ अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की कड़ी में अब रामायण वैक्स म्यूजियम भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.
Ayodhya Ramayana wax museum: अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामायण वैक्स म्यूजियम के निर्माण की योजना पर काम शुरू हो चुका है. राम मंदिर के निर्माण के साथ अयोध्या को विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की कड़ी में अब रामायण वैक्स म्यूजियम भी आकर्षण का केंद्र बनेगा. वैक्स म्यूजियम के निर्माण को लेकर अयोध्या नगर निगम के मेयर महंत गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में शनिवार को भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लल्लू सिंह, कमिश्नर गौरव दयाल, डीएम नितीश कुमार और नगर आयुक्त विशाल सिंह शामिल हुए, बता दे कि अयोध्या के परिक्रमा मार्ग पर स्थित एसटीपी के बगल रामायण वैक्स म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है.