रामोत्सव 2024: रामलला की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 16 से 22 जनवरी तक

22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. काशी के विद्वान प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान करेंगे. अनुष्ठान के लिये विद्वानों की तीन टीमें बनायी गयी हैं.

By Amit Yadav | December 28, 2023 5:10 PM
an image

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह सात दिनों तक चलेगा. अनुष्ठान प्रक्रिया की शुरुआत 16 जनवरी से होगी. 22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार राम मंदिर निर्माण कार्य की जानकारी ले रहे हैं. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से काफी संख्या में साधु-संत व मेहमान मौजूद रहेंगे.

सात दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम

  • 16 जनवरी-मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान द्वारा प्रायश्चित, सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान

  • 17 जनवरी-रामलला की मूर्ति के साथ अयोध्या भ्रमण करेगी शोभायात्रा, मंगल कलश में सरयू का जल लेकर मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु

  • 18 जनवरी-गणेश अंबिका पूजन, वरुण पूजन, मातृका पूजन, ब्राह्मण वरण, वास्तु पूजन आदि से विधिवत अनुष्ठान आरंभ होगा

  • 19 जनवरी-अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन

  • 20 जनवरी- मंदिर के गर्भगृह को सरयू के पवित्र जल से धोने के बाद वास्तु शांति और अन्नाधिवास होगा

  • 21 जनवरी-125 कलशों से दिव्य स्नान के बाद शैयाधिवास कराया जाएगा

  • 22 जनवरी- सुबह पूजन के बाद दोपहर में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा होगी

अपडेट हो रही है….

Exit mobile version