Ramotsav 2024: अयोध्या में रामोत्सव 08 जनवरी से, चिन्मयानंद बापू की रामकथा से होगी शुरुआत

अयोध्या राममय हो गई है. हर तरफ रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है. इन तैयारियों को चार चांद सांस्कृतिक और अध्यात्मिक कार्यक्रम लगाएंगे. इसके अलावा बॉलीवुड के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

By Amit Yadav | January 7, 2024 7:54 PM

लखनऊ: अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होनी है. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. लेकिन श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम रामोत्सव की शुरुआत सोमवार 8 जनवरी से हो रही है. यह आयोजन 76 दिन तक चलेगा. इस दौरान देश-विदेश के कलाकार अपनी-अपनी कलाओं का प्रदर्शन करेंगे. उत्तर प्रदेश पर्यटन इस पूरे आयोजन की जिम्मेदारी निभा रहा है.

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम के अनुसार रामोत्सव के दौरान 35 हजार कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इस दौरान चिन्मयानंद बापू जी महाराज, देवकीनंदन ठाकुर, साध्वी ऋतंभरा, पं. ऋषिराज त्रिपाठी, महंत राम दिनेशाचार्य आदि कथा वाचन करेंगें. ये सिलसिला 24 मार्च तक चलेगा.

इसी क्रम में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक पहली कथा चिन्मयानंद बापू की होगी. रामकथा पार्क के कागभुसुंडि मंच पर इसका आयोजन होगा. सुबह 10 से दोपहर 01 बजे तक रामायण पर आधारित प्रवचन-व्याख्यान होगा. चिन्मयानंद बापू की रामकथा के प्रथम दिन मंगलाचरण होगा. जबकि दि्वतीय दिन शिव चरित्र, तृतीय दिन शिव विवाह, चतुर्थ दिन रामजन्म, पंचम तिथि पर बाल लीला, षष्ठम तिथि पर धनुष भंग व सप्तम तिथि (आखिरी दिन) श्रीराम विवाह उत्सव का आयोजन होगा. 14 जनवरी के बाद 15 जनवरी से मथुरा के महंत देवकीनंदन ठाकुर रामकथा प्रवचन देंगे.

अपडेट हो रही है…


Also Read: Ayodhya: अयोध्या पहुंचे प्रभु श्रीराम के ससुराल जनकपुरी नेपाल से आए उपहार
बॉलीवुड के कलाकारों का भी होगा आयोजन

रामोत्सव में शंकर महादेवन, एआर रहमान, हरिहरन, कैलाश खेर, सोनू निगम, अनूप जलोटा, अनुराधा पौड़वाल, कविता पौड़वाल, शर्मा बंधुओं का भजन होगा. 14 से 22 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मंदिरों में कीर्तन और सांस्कृति कार्यक्रम होंगे.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

  • 16 जनवरी से रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू होगा

  • 17 जनवरी को रामलाल की मूर्ति के साथ शोभा यात्रा निकलेगी

  • 18 जनवरी को विधिवत प्राणप्रतिष्ठा शुरू होगी

  • 19 जनवरी को नवग्रह सहित अन्य अनुष्ठान

  • 20 जनवरी को सरयू के जल से गर्भ गृह की धुलाई, वास्तु शांति

  • 21 जनवरी 125 कलश के जल से मूर्ति का स्नान

  • 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी

Also Read: Ayodhya: अयोध्या आने वालों को लुभाएगी हेरिटेज विलेज थीम्ड होम स्टे योजना, मिलेगा ग्रामीण परिवेश का अनुभव

Next Article

Exit mobile version