UP के उमेश पाल हत्याकांड में ताबड़तोड़ छापेमारी, पहचाने गये शूटर, गनर को ग्रीन कोरिडोर बनाकर PGI लखनऊ लाया गया
उत्तर प्रदेश के उमेश पाल हत्याकांड में देशभर में छापेमारी की जा रही है. जांच में यह बात सामने आयी है कि गुलाम ने अपने आका अतीक अहमद के कहने पर भाड़े के शूटर बुलाये थे. उमेश पाल और उनके गनर पर बम- गोली पर करीब एक दर्जन अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से किया था.
लखनऊ. विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मियों पर हमले के मामले में स्पेशल टॉस्क फोर्स और पुलिस की दो दर्जन से अधिक टीमें देशभर में छापेमारी कर रही हैं. इस वारदात में एक दर्जन से अधिक लोगों की संलिप्ता होने की बात सामने आ रही है. माफिया अतीक अहमद के घर से क्रेटा कार की बरामदगी के बाद अतीक परिवार और उसके गुर्गों पर पुलिस का शिकंजा कस दिया गया है. बरेली की सेंट्रल जेल में बंद पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ से भी एसटीएफ ने पूछताछ की है. अतीक अहमद के खास गुर्गे मोहम्मद गुलाम को पकड़ने के लिये उसकी तस्वीर जारी कर दी गयी है. उमेश के घायल गनर प्रयागराज से लखनऊ पीजीआई में ग्रीन कोरिडोर बनाकर लाया गया.
वारदात में एक दर्जन के करीब शूटर थे
पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अतीक अहमद के घर से बरामद क्रेटा कार पूरी वारदात का पर्दाफाश करने की अहम कड़ी है. प्रारंभिक जांच में इस कार के हत्याकांड में इस्तेमानल होने की बात सामने आयी है. गुलाम ने अतीक के कहने पर भाड़े के शूटर बुलाये थे. उमेश पाल और उनके गनर पर बम- गोली पर करीब एक दर्जन अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से किया था.अभी तक यह माना जा रहा था कि हमलावर चार से छह की संख्या में थे. वे कार – बाइक से मौके पर पहुंचे और टारगेट को देखते ही हमला शुरू कर दिया. बाइक सवार शूटर पहले पहुंचे थे ताकि उमेश आदि को भागने का मौका नहीं मिले.
हमलावरों की पहचान, प्रयागराज की सीमा सील
उमेश के घर के लोगों ने कुछ हमलावरों की पहचान भी कर ली है. पुलिस ने घटना की फुटेज दिखायी थी, इसके अधार पर परिजनों ने शूटरों में अतीक अहमद का भी बेटा है. गुड्डू मुस्लिम ने बैग से निकालकर बम फोड़ा था. सीसीटीवी फुटेज में बाइक से भागता दिख रहा शूटर बिहार का रहने वाला अरमान है. भाजपा नेता का भाई गुलाम की फायरिंग करने वाले के रूप में पहचान हुई है. उमेश पाल के परिवार की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है. कई अपराधी प्रयागराज में छिपे होने की सूचना है. जिला की सीमा सील कर दी गयी हैं.
फुटेज से नौ चेहरे अब तक हुए उजागर
प्रयागराज में करीब 18 साल पहले पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर शुक्रवार की शाम को बम और गोलियों से हमला हुआ था. उनकी हत्या के मामले में बाहुबली अतीक अहमद और उनके परिवार आरोपी है.अब तक वारदात में शामिल नौ अपराधियों की पहचान हो गयी है. घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है. उसमें एक शूटर हेलमेट लगाये था. बम चलाने वाला सफेद शर्ट में नजर आ रहा है. एक हमलावर टोपी पहने है. एक आधी बांह की जैकेट और एक सफेद पैंट पहनकर डबल बैरल की बंदूक से लगातार गोली चलाता दिख रहा है. एक कार के पीछे खड़ा है. दो शूटर घटना से कुछ दूर रोड के आगे दिख रहे हैं. एक शूटर जींस -काली शर्ट में है.