रिटर्निंग ऑफिसर की गाड़ी से हथौड़ा-पेचकस बरामद, रविदास मेहरोत्रा ने की निलंबित करने की मांग
UP Chunav 2022: रिटर्निंग ऑफिसर की गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें हथौड़ा, छेनी, आरी, लोहे का छोटा राड, ताला-चाभी, प्लास, पेचकस, सील आदि सामान मौजूद था.
Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2022: लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर गोविंद मौर्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और उनके स्थान पर किसी निष्पक्ष अधिकारी को रिटर्निंग ऑफिसर बनाने की मांग की है. पत्र में यह भी मांग की गई है कि निष्पक्ष मतगणना कराने के लिए किसी प्रवेक्षक की नियुक्ति की जाए.
28 फरवरी की घटना
रविदास मेहरोत्रा ने मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में कहा, मैं 28 फरवरी 2022 को दोपहर तीन बजकर 55 मिनट पर लखनऊ के मतगणना स्थल रमाबाई अम्बेडकर मैदान के बाहर गेट नं. 2 पर मौजूद था. तभी मुझे मालूम हुआ कि एक गाड़ी जिसमें 4 से 5 लोग बैठे हैं, वह गाड़ी गेट नंबर 2 से अंदर गई है. मैं तत्काल गेट नंबर 2 पर पहुंचा तो मैंने देखा कि एक सरकारी गाड़ी अंदर खड़ी है. मेरे विरोध करने के बाद वह गाड़ी बाहर आयी, जिसमें 174, लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर गोविंद मौर्या के साथ चार लोग मौजूद थे.
Also Read: Lucknow Madhya Assembly Chunav: लखनऊ मध्य से जीते तीन विधायक बन चुके हैं मंत्री, बीजेपी का बना गढ़?
रिटर्निग ऑफिसर की गाड़ी से हथौड़ा, छेनी, आरी, पेचकस बरामद
पत्र में आगे कहा गया है, जब मैंने उनसे पूछा कि गेट के अंदर गाड़ी की अनुमति नहीं है, तो आप गाड़ी अंदर कैसे ले गये तब उन्होंने भागने का प्रयास किया. हम लोग गाड़ी के आगे आ गये तो उन्होंने गाड़ी रोकी. मैंने पूछा कि गाड़ी में क्या- क्या सामान रखा है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. तब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें हथौड़ा, छेनी, आरी, लोहे का छोटा राड, ताला-चाभी, प्लास, पेचकस, सील आदि सामान मौजूद था. मेरे पूछने पर कि गाड़ी यह सामान क्यों रखा है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
Also Read: UP Chunav 2022: लखनऊ में बीजेपी ने सबसे ज्यादा बार लगायी जीत की हैट्रिक, तीन नेता बने पांच बार विधायक
रिटर्निंग ऑफिसर गोविंद मौर्या को करें निलंबित
सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने मुख्य चुनाव अधिकारी से अनुरोध किया है कि 174, लखनऊ मध्य विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर गोविंद मौर्या को तत्काल निलंबित कर इनके स्थान पर किसी निष्पक्ष अधिकारी को रिटर्निंग ऑफिसर बनवाने और निष्पक्ष मतगणना करवाने हेतु प्रवेक्षक की नियुक्ति करने का कष्ट करें.
Posted By: Achyut Kumar