गोंडा में सगी बहनों की गला घोंटकर हत्या, साड़ी के फंदे से कसा मिला गला, एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के एक गांव में दो किशोरियों की हत्या कर दी गयी. एक ही बिस्तर पर साे रही दोनों बहनों की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

By अनुज शर्मा | April 19, 2023 6:21 PM

गोंडा (संवाद). यूपी के जिला गोंडा में छप्पर में सो रहीं दो सगी बहनों की मंगलवार की रात साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. सुबह करीब साढ़े तीन बजे मां पानी पीने के लिए उठी तो उसने बेटियों को आवाज लगाई. जब बेटियों की तरफ से जवाब नहीं आई तो वह छप्पर में पहुंची . वहां दोनों का गला घोंटा पाया गया. हत्या की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने गांव पहुंचकर छानबीन की. घटना छपिया थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर खैरहवा घाट झलहना की है. घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम जांच कर रही है.

एक ही तख्त पर लेटी थीं सुमन और संगीता

पिता मंगल निषाद ने बताया कि वह खेत में था. घर में उसकी पत्नी शांति देवी, बेटी सुमन, संगीता व बेटा कन्हैया था. उसके घर की छत छप्पर की है. रात 10.30 बजे खाना खाने के बाद परिवार के लोग सोने चले गए थे. सुमन और संगीता एक ही तख्त पर लेटी थी. सुबह उसकी पत्नी शांति देवी उठी तो तख्त पर दोनों लड़कियों का शव पड़ा मिला. दोनों के गले में साड़ी का फंदा कसा था.घटना की सूचना मंगल निषाद ने कुछ दूरी पर छप्पर में सो रहे अपने बेटे सियाराम को दी.फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

दसवीं में पढ़ रही थी सबसे छोटी बेटी संगीता

मंगल निषाद ने पुलिस को बताया कि सुमन दूसरे नंबर की बेटी थी. कक्षा आठ के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी. संगीता 10वीं की छात्रा थी. सबसे बड़ी बेटी राधा की शादी हो चुकी है. दो बेटा सियाराम और कन्हैया घर पर रहते हैं. दो बेटे दक्षिण भारत के शहर विजयवाड़ा में मजदूरी करते हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों नजरिए से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच की दिशा तय होगी.

Next Article

Exit mobile version