Seema Haider Pakistani: सीमा हैदर और प्रेमी सचिन के साथ रिश्तेदार भी ATS की जांच के घेरे में
Seema Haider Pakistani: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा को लेकर जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. एटीएस की जांच के घेरे में अब सचिन मीणा के रिश्तेदार भी आ गए हैं. बुलंदशहर के अहमदगढ़ क्षेत्र में सचिन के रिश्तेदारों की जांच पड़ताल चल रही है.
Seema Haider Pakistani: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन मीणा को लेकर जांच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है । एटीएस की जांच के घेरे में अब सचिन मीणा के रिश्तेदार भी आ गए हैं । बुलंदशहर के अहमदगढ़ क्षेत्र में सचिन के रिश्तेदारों की जांच पड़ताल चल रही है । सूत्रों की मानें तो सीमा हैदर और उसके बच्चों के आधार कार्ड में हेरफेर का आरोप सचिन के रिश्तेदारों पर ही लग रहा है । इसकी पूरी तरह से पुष्टि होने पर जांच की आंच में रिश्तेदार भी झुलस सकते हैं । सूत्रों की मानें तो जब रबुपुरा निवासी सचिन मीणा का सीमा हैदर से संपर्क हुआ तो उसने अपने अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव गंगावास निवासी फुफेरे भाई से चर्चा की । इस मामले से स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अनजान है । जांच एजेंसियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है । इसमें एटीएस व अन्य एजेंसियां अपने स्तर पर ही जांच कर रही हैं । सीमा हैदर से संपर्क हुआ तो उसने अपने अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव गंगावास निवासी फुफेरे भाई से चर्चा की । सूत्रों के अनुसार सचिन को उसके फुफेरे भाई ने ही आधार कार्ड आदि कागजात तैयार करने का भरोसा दिया था । इसमें कितनी सच्चाई है इसका पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा.