18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया में ग्राम प्रधान के परिजनों ने गरीब के घर में की तोड़फोड़, पुलिस कार्रवाई में जुटी

बलिया में एक ग्राम प्रधान के परिजनों की दबंगई देखने को मिली. दर्जनों की संख्या में मौजूद प्रधान के परिजनों ने अचानक एक गरीब के घर में घुसकर तोड़ फोड़ की. जब पीड़ित द्वारा इसका विरोध किया गया तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

Lucknow : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक ग्राम प्रधान के परिजनों की दबंगई देखने को मिली. दर्जनों की संख्या में मौजूद प्रधान के परिजनों ने अचानक एक गरीब के घर में घुसकर तोड़ फोड़ की. जब पीड़ित द्वारा इसका विरोध किया गया तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. इतना ही नहीं बाउंड्रीवॉल सहित टीन शेड से बनाई गई मकान को भी गिरा दिया गया. वहीं, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, बलिया के फेफना थाना अनतर्गत सिंहपुर गांव के ग्राम प्रधान के परिजनों ने गुरुवार की सुबह गांव के ही लालचंद्र वर्मा के घर में घुसकर तोड़ फोड़ शुरू कर दी. जब पीड़ित द्वारा इसका विरोध किया गया तो गाली-गलौज करते हुए उसकी पीटाई कर दी. इसके बाद पीड़िता के बाउंड्रीवॉल सहित टीन शेड से बनाए गए मकान को भी गिरा दिया. घटना के दौरान पीड़ित ने डायल 100 को सूचना दी.

जान से मारने की दी धमकी- पीड़िता

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना को देख रहे तमाशाबीनों ने फोन से वीडियो बना लिया, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वहीं, पीड़िता रुन्नी देवी कहना है कि गांव के प्रधान के परिजन उनसे किसी बात को लेकर रंजिश रखता है. नई मकान बनाने के लिए रखे गए ईंट को तोड़कर हजारों का नुकसान पहुंचाया है. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है.

प्रधान प्रतिनिधि बोले घटना के बारे में जानकारी नहीं

इस मामले में जब प्रधान प्रतिनिधि ऋषिकेश वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में उसे कुछ भी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं बाहर हूं, गांव जाने के बाद ही कुछ बता सकते हैं. वही, फेफना एसओ रोहन राकेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, वीडियो की भी जांच की जा रही है, यदि वास्तव में प्रधान के परिजनों द्वारा ऐसा किया गया है तो निश्चत तौर पर कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें