23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरिया में थानाध्यक्षों का फेरबदल, डॉ. महेंद्र बनाए गए भटनी के नए थानाध्यक्ष, देखें पूरी लिस्ट

देवरिया में एएचटीयू थाना और वीआईपी सेल प्रभारी रहे तेज जगन्नाथ सिंह को भाटपार रानी थाना की जिम्मेदारी दे गई है. सदर कोतवाली में कोतवाल रहे इंस्पेक्टर राहुल सिंह को लार थाने की जिम्मेदारी दी गई है. मईल थानाध्यक्ष रहे सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह को एकौना थाना की जिम्मेदारी दी गई है.

देवरियाः उत्तर प्रदेश में थानाध्यक्षों का फेरबदल जारी है. इस बीच देवरिया में एसपी ने थानाध्यक्षों में फेरबदल किया है. जिन अधिकारियों का अच्छा परफॉर्मेंस नहीं था उन्हें थानाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. जबकि दूसरी ओर जिन अधिकारियों का अच्छा परफॉर्मेंस रहा उन्हें थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. आइए देखते हैं पूरी सूची.

इन्हें मिली थाना की जिम्मेदारी

एएचटीयू थाना और वीआईपी सेल प्रभारी रहे तेज जगन्नाथ सिंह को भाटपार रानी थाना की जिम्मेदारी दे गई है. सदर कोतवाली में कोतवाल रहे इंस्पेक्टर राहुल सिंह को लार थाने की जिम्मेदारी दी गई है. मईल थानाध्यक्ष रहे सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह को एकौना थाना की जिम्मेदारी दी गई है. एकौना थानाध्यक्ष रहे गोपाल प्रसाद राजभर को मईल थाना की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं दूसरी ओर मझौली राज चौकी प्रभारी बनाए गए महेंद्र को भटनी थाना की जिम्मेदारी दी गई है.

इन थानाध्यक्षों को किया गया लाइन हाजिर

दरअसल भटनी थानाध्यक्ष रहे वीरेन्द्र कुशवाहा को लाइन हाजिर किया गया है. सुरौली थाना में तैनात रहे इंस्पेक्टर मृत्युंजय सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया है. भाटपार रानी थानाध्यक्ष रहे प्रभु दयाल सिंह को लाइन हाजिर किया गया.

दिनेश कुमार मिश्रा बने सदर कोतवाली

सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मिश्रा को सदर कोतवाली का इंचार्ज बनाया गया है. वहीं पुलिस लाइन में तैनात रहे उमेश कुमार बाजपेई को आईजीआरएस सेल और वीआईपी सेल की जिम्मेदारी दी गई.

Also Read: देवरिया में युवती ने कुण्डी में दुपट्टे से फंदा लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एसपी संकल्प शर्मा ने क्या बताया

एसपी संकल्प शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. जो बेहद जरूरी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें