Rampur News: रामपुर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम पुरुषोत्तम शरण बताया जाता है. पुलिस का कहना है कि रिटायर्ड सीओ ने अपने कमरे में खुद को गोली मारी. वो लंबी बीमारी से परेशान थे. उन्हें शराब की बुरी लत भी थी. मृतक को पांच आतंकवादियों को मार गिराने के लिए राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार भी मिला था. पुलिस ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर घरवाले कमरे में आए तो उन्हें खून से लथपथ पुरुषोत्तम शरण की लाश मिली.
पुलिस का कहना है कि मृतक पुरुषोत्तम शरण सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के सीओडी फॉर्म में रहते थे. वो 2014 में मुरादाबाद से रिटायर हुए थे. उन्हें शराब पीने की बुरी लत थी. परिजनों के मुताबिक मृतक की दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी. काफी इलाज के बाद भी सुधार नहीं हुआ. इसी कारण उन्होंने खुदकुशी की है.
सीओडी फॉर्म स्थित अपने घर में पुरुषोत्तम शरण ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. गोली लगने के बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. दूसरी तरफ घटना के बाद परिजनों का बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे पत्नी और बच्चे को छोड़ गए हैं.