29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या के ऋषि सिंह ने यूपी का नाम किया रोशन, इंडियन आइडल सीजन 13 के बने विनर

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 13वें सीजन के विनर का घोषणा हो गया है. अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने सिंगिंग रियलिटी शो जीता. उन्‍होंने 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के साथ एक कार भी जीती है.

Indian Idol Winner: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 13वें सीजन के विनर का घोषणा हो गया है. अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने सिंगिंग रियलिटी शो जीत दर्ज की. उन्‍होंने 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि के साथ एक कार भी जीती है. कोलकाता की देबोस्मिता रॉय रनर अप रहीं. शीर्ष छह प्रतियोगियों में कोलकाता से बिदिप्ता चक्रवर्ती, सोनाक्षी कार और देबोस्मिता रॉय, जम्मू-कश्मीर से चिराग कोतवाल और वड़ोदरा से शिवम सिंह थे. इंडियन आइडल जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, ऋषि सिंह ने कहा, “मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि मैंने इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी जीती है. यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा क्षण था. मैं चैनल, जजों और इंडियन आइडल की पूरी टीम का आभारी हूं कि उन्होंने हमें इतना शानदार अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच दिया. मैं अपने सभी प्रशंसकों और दर्शकों का भी आभार व्यक्त करना चाहूंगा जिन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है और इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने के लिए मुझे वोट दिया है. मेरे सपने को हकीकत में बदलने के लिए धन्यवाद.”

किस प्रतिभागी क्‍या उपहार मिला

ऋषि सिंह को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से 25 लाख रुपये का चेक दिया गया और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने उन्हें एक नई ब्रेजा भेंट की. देबोस्मिता रॉय और चिराग कोतवाल को प्रथम और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया और उन्हें एक ट्रॉफी और 5 लाख रुपये का चेक मिला. तीसरे और चौथे उपविजेता बिदिप्ता चक्रवर्ती और शिवम सिंह को तीन-तीन लाख रुपये का चेक दिया गया. सभी 6 फाइनलिस्ट को 1 लाख रुपये का चेक और गिफ्ट हैम्पर भी दिया गया.

मंदिरों और गुरुद्वारों में गाते थे ऋषि सिंह

इंडियन आइडल 13 के विनर बने ऋषि सिंह अयोध्या के रहने वाले हैं. सिंगिंग शो में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे. विनर बनने के बाद ऋषि ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है. यह सपना सच होने जैसा है.” विजेता बनने के बाद ऋषि ने कहा कि वह यह ट्राफी प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित करेंगे. राउंड से पहले ऋषि भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेने अयोध्या भी गए थे. उन्हें बचपन से ही गायन का शौक रहा है. उनके पिता राजेंद्र सिह एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं तथा मां अंजलि सिह गृहणी हैं. फाइनल के दौरान ऋषि के माता-पिता के साथ महंत कृष्णकांत दास भी पहुंचे और परिणाम की घोषणा से पहले उन्होंने मंच पर ही ऋषि का तिलक किया.

Also Read: Entertainment News: मिलिए भोला के शैतानों से… अजय देवगन ने शेयर किया जबरदस्त वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें