सात महाद्वीपों के 155 देश की नदियों – समुद्रों के जल से होगा रामलला का जलाभिषेक, पाकिस्तान-चीन से भी आया जल
सात महाद्वीपों के 155 देश की नदियों और समुद्रों के जल से भगवान रामलला स्नान करेंगे. मणिरामदास की छावनी के सभागार में एक बड़े समारोह में पवित्र जल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह की मौजूदगी में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा जायेगा. इसके बाद रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 अप्रैल को 155 नदियों के जल से रामलला का जलाभिषेक करेंगे. उज्बेकिस्तान, पाकिस्तान और चीन समेत विभिन्न देशों की 155 नदियों का जल गुरुवार सुबह अयोध्या पहुंचा था. मनीराम दास छावनी सभागार में आयोजित होने वाले समारोह में सीएम योगी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दिल्ली के बीजेपी नेता और पूर्व विधायक विजय जॉली की टीम से जल प्राप्त करने के बाद ‘जल कलश’ की पूजा करेंगे.
155 नदियों का जल अयोध्या पहुंचा
रामलला के जलाभिषेक के लिए 155 नदियों का जल संग्रहण कराकर गुरुवार सुबह अयोध्या लाने का श्रेय दिल्ली के बीजेपी नेता और पूर्व विधायक विजय जॉली को जाता है. पानी के संग्रह के पीछे वहीं हैं. पूर्व विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, नेपाल, भूटान, मालदीव और बांग्लादेश की नदी ही नहीं, तंजानिया, नाइजीरिया, अमेरिका जैसे देशों की नदी से भी पानी लाया गया है. सबसे ज्यादा दुर्गम माने जाने वाले स्थान अंटार्कटिका का भी जलकलश शामिल है.
पाकिस्तान के हिंदुओं ने पहले दुबई भेजा जल कलश
पाकिस्तान का पानी पहले पाकिस्तान के हिंदुओं ने दुबई भेजा और फिर दुबई से दिल्ली लाया. दिल्ली से जलकलश लेकर विजय जॉली अयोध्या लेकर आए. पाकिस्तान के अलावा सूरीनाम, यूक्रेन, रूस, कजाकिस्तान, कनाडा और तिब्बत सहित कई अन्य देशों की नदियों से भी पानी आया है. दुनिया भर के देशों से लाए गए पानी पर उन देशों के झंडे, उनके नाम और नदियों के नाम वाले स्टीकर लगे होंगे. कार्यक्रम में कई देशों के राजदूत भी शिरकत करेंगे.
जलाभिषेक समारोह को लेकर जिला प्रशासन एलर्ट
रामलला के जलाभिषेक के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपने इंतजाम पूरे कर लिए हैं. सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है. चप्पे- चप्पे पर पुलिस की तैनाती रहेगी. मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री के काफिले के मार्ग आदि पर सुरक्षा – यातायात आदि बिन्दुओं पर रिहर्सल किया जा रहा है. सरकार के आला अधिकारी इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.