लखनऊः यूपी के लखनऊ में एक प्रतिष्ठित स्कूल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. मृतक छात्रा के परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल लखनऊ के आरएलबी (रानी लक्ष्मी रानी लक्ष्मी बाई) स्कूल की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है.
इस मामले में छात्रा के परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ महानगर कोतवाली में आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है. छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी पर स्कूल के शिक्षकों ने नकल का झूठा आरोप लगाया. जिसके कारण वह सुसाइड कर ली.
दरअसल रेडियो कॉलोनी निवासी दरोगा प्रदीप कुमार की बेटी ईशा यादव RLB सर्वोदय नगर ब्रांच में 11वीं की छात्रा थी. वह मंगलवार को परीक्षा देने स्कूल गई थी. पिता प्रदीप ने बताया दोपहर करीब 12:00 बजे टीचर रंजना ने उन्हें फोन किया और बताया कि ईशा नकल करती हुई पकड़ी गई है. इस बात की जानकारी प्रदीप ने अपनी पत्नी प्रेमलता को दी और वह बेटी की स्कूल पहुंची. जहां गार्ड ने बताया कि छुट्टी हो चुकी है. लेकिन ईशा घर नहीं पहुंची थी.
इस पर प्रेमलता घबरा गई. और इस बात की जानकारी पति प्रदीप को दी. जब प्रदीप स्कूल गए तो तो उन्हें ईशा पेपर देती हुई मिली. पिता प्रदीप ने आरोप लगाया कि उन्हें कार्यालय में प्रिंसिपल ने अपशब्द बोले. इसके बाद वह बेटी ईशा को लेकर घर आ गए .ईशा कुछ देर अपनी मां प्रेमलता के साथ थी. फिर वह सोने की बात कह कमरे में चली गई. शाम करीब 5:30 पर प्रेमलता ईशा को जगाने उसके कमरे में गई. जहां ईशा दुपट्टे से लटकी हुई मिली.
Also Read: लखनऊ: किशोर आरोपी की पहचान उजागर करने पर पुलिस आयुक्त समेत नौ के खिलाफ समन, सुनवाई 4 अप्रैल को, जानें मामला…लखनऊ पुलिस ने बताया 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी. पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल के शिक्षक द्वारा नकल का झूठा आरोप लगाकर छात्रा को प्रताड़ित किया जाता था. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल जांच चल रही है.
UP |A girl, 11th standard student died by hanging herself in Lucknow. Case filed as per her father's complaint. He claimed that girl was harassed by her school teacher by putting fake allegations of copying. No suicide note found. Probe underway: Lucknow Police
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 16, 2023