UP Election 2022: जाट वोटबैंक को साधने में जुटे जयंत? महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धाजंलि देने पर उठे सवाल

सिसौली पहुंचने के बाद जंयत चौधरी ने महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि दी और अमर किसान ज्योति पर घी की आहुति भी दी. इसके बाद नरेश टिकैत का आशीर्वाद भी लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 8:31 PM
an image

UP Election 2022: रालोद के प्रमुख जयंत चौधरी रविवार को सिसौली पहुंचे, इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि दी. सिसौली को किसानों की राजधानी कहा जाता है और उत्तर प्रदेश के चुनाव के ठीक पहले यहां पहुंचना कहीं ना कहीं जयंत चौधरी की किसानों को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. सिसौली पहुंचने के बाद जंयत चौधरी ने महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि दी और अमर किसान ज्योति पर घी की आहुति भी दी. इसके बाद नरेश टिकैत का आशीर्वाद भी लिया.

ट्वीटर पर जयंत चौधरी ने दो तसवीरें ट्वीट करके सिसौली यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा- किसानों की राजधानी सिसौली में अमर किसान ज्योति पर घी की आहुति दी और बाबा का आशीर्वाद लिया. तसवीर में जयंत चौधरी के साथ टिकैत परिवार के सदस्य भी दिखे. इस मुद्दे पर टिकैत परिवार का चुनाव से जुड़ा कोई बयान नहीं आया है. जयंत की तसवीर के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं.

कुछ दिनों पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बीजेपी के खिलाफ बयान दिया था. लेकिन, कुछ देर बाद वो अपने बयान से पलट गए थे. राकेश टिकैत के बीजेपी विरोधी बयान के बाद बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने उनसे मुलाकात की थी. माना जा रहा था कि उत्तर प्रदेश चुनाव में राकेश टिकैत बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे. राकेश टिकैत बयान देने के बाद शांत हो गए हैं.

अगर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की बात करें तो सपा ने रालोद के साथ चुनावी गठबंधन किया है. किसान आंदोलन के बाद बीजेपी ने पश्चिमी यूपी पर फोकस किया है तो सपा-रालोद गठबंधन के नेता भी लगातार प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच जयंत चौधरी रविवार को किसानों की राजधानी सिसौली पहुंच थे.

Also Read: UP Election 2022: पश्चिमी यूपी में सब नेता लगाना चाह रहे ‘खाट’, क्या चुनावी दंगल में जाट कराएंगे ठाट?

माना जा रहा है जाट वोटर्स को जयंत चौधरी रालोद के पक्ष में करने की जुगत लगा रहे हैं. बताते चलें मुजफ्फरनगर दंगों के बाद जाट वोटर्स ने रालोद का साथ छोड़ा था. अब, किसान आंदोलन के बाद पैदा हुए माहौल को देखकर जयंत चौधरी लगातार जाट वोटर्स को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं.

Exit mobile version