RLD Manifesto: प्रियंका गांधी के रास्ते जयंत चौधरी! सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50% रिजर्वेशन का ऐलान
rld manifesto In Up Election : रालोद के घोषणा पत्र में किसानों को आलू का दाम डेढ़ गुना देने का वादा किया गया है. वहीं गन्ना किसानों को भी डेढ़ गुना दाम देने का ऐलान किया गया है. रालोद ने रोजगार संगम के तहत 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया है.
यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के जयंत चौधरी ने आज मेनिफेस्टो जारी किया है. मेनिफेस्टो में रालोद ने 22 संकल्प पूरा करने की घोषणा की है. रालोद ने ऐलान किया है कि सरकार बनने के बाद सरकारी नौकरी में महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जाएगा. इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव में 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया था.
लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषणा पत्र जारी करते हुए जयंत चौधरी ने 2022 में 22 संकल्प पूरा करने का वादा किया. रालोद ने रोजगार संगम के तहत 1 करोड़ नौकरी देने का वादा किया है. वहीं सरकारी नौकरी में नियमित समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने की बात भी मेनिफेस्टो में कही गई है.
घोषणापत्र में किसानों के लिए ये ऐलान- रालोद के घोषणा पत्र में किसानों को आलू का दाम डेढ़ गुना देने का वादा किया गया है. वहीं गन्ना किसानों को भी डेढ़ गुना दाम देने का ऐलान किया गया है. साथ ही 14 दिनों के भीतर राशि भुगतान करने की भी बात कही गई है.
इसके अलावा जिन किसानों को पीएम किसान निधि सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है, उन किसानों को 12 हजार रुपये सालाना देने की घोषणा की गई है. वहीं वृद्धा पेंशन में तीन गुना अधिक बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है
बिजली बिल में माफी- लखनऊ में घोषणा पत्र जारी करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार आने पर यूपी में किसानों और बुनकरों का बिजली बिल माफ किया जाएगा. वहीं आगे का बिल भी हाफ हो जाएगा. बता दें कि यूपी कांग्रेस भी घोषणा पत्र में बिजली बिल माफ करने का ऐलान कर दिया है.
Also Read: गुलाबी कुर्सी, पटेल-इंदिरा का कटआउट पोस्टर, कुछ देर में सीएम योगी के गढ़ में प्रियंका गांधी की रैली