Road Accident: जालौन में बारातियों से भरी बस टक्कर के बाद पलटी, पांच की मौत, 17 घायल, शादी के बाद हुआ हादसा
Road Accident: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में गोपालापुरा के पास शनिवार देर रात बारातियों से भरी बस पलटने से बड़ा हादसा हो गया. दुर्घटना में पांच बारातियों की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में उरई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
Road Accident: प्रदेश के जालौन जनपद में शनिवार देर रात माधौगढ़ थाना क्षेत्र में बस पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस बस में बारात में आए करीब 40 लोग सवार थे, हादसे में 17 बाराती घायल हो गए. इनमें से कई की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि हादसा एक अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
बताया जा रहा है कि थाना रेंढर के ग्राम मड़ैला से बारातियों को लेकर एक बस थाना रामपुरा के ग्राम दुतावली आयी थी. यहां पर शादी की रस्में पूरी होने के बाद बाराती बस से वापस ग्राम मडैला जा रहे थे. इसी दौरान देर रात करीब 2:30 बजे थाना माधौगढ़ क्षेत्र के गोपालपुरा के पास बस की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
बस के पलटते ही मौके पर हाहाकार मच गया. लोग मदद की गुहार लगाते दिखाई दिए. हादसे में बस पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है. सड़क पर वाहन के शीशे बिखरे हुए दिखाई दिए. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे.
उन्होंने घटना की सूचना डॉयल 112 पर दी. इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने 17 घायलों को माधोगढ़ सीएचसी पहुंचाया. इनमें से पांच को चिकित्सक ने मृत घोषित कर कर दिया. मृतकों के शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है. वहीं गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया. हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं, उन्हें मरहम पट्टी करके घर भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. बस जिस वाहन की टक्कर के बाद पलटी, उसके बारे में जानकारी की जा रही है.