Road Accident: कार और ई-रिक्शा के टक्कर के बाद चालक को कई किमी तक घसीटा, रिक्शा चालक की दर्दनाक मौत
Road Accident: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गयी है. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. आरोपियों ने अपनी कार से पहले एक ई-रिक्शे में टक्कर मार दी. इसके बाद ई-रिक्शा चालक को कार की खिड़की से लटकाकर कई मीटर दूर तक घसीटा. फिर उसे दौड़ती कार से ही सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. हादसे में ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई है. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के अनुसार यह घटना शनिवार की है. लेकिन इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज मंगवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दौड़ती कार की खिड़की पर एक शख्स लटका हुआ है और वह चीख रहा है.
ई-रिक्शा चालक को 150 मीटर तक घसीटती रही कार
पुलिस के अनुसार ई-रिक्शा चालक का नाम जीतू है. मृतक चालक कैसरबाग का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जीतू को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने जब इस घटना की जांच शुरू की तो CCTV सामने आया. CCTV फुटेज में देखा जा रहा है कि ई-रिक्शा चालक जीतू कार के दरवाजे पर लटका हुआ नजर आ रहा है. हादसे के बाद कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी, बल्कि गाड़ी की स्पीड तेज कर दी. इसके बाद चालक को खिड़की पर लटकाकर करीब 150 मीटर तक घसीटता रहा.
Also Read: उत्तर प्रदेश में NIA की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर नीरज बवाना और लॉरेंस बिश्नोई समेत 70 ठिकानों पर छापेमारी
बिल्डर और कारोबारी की बतायी जा रही कार
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि कई लोगों को टक्कर मारते-मारते बची. लोगों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाते हुए दिखाई दे रहे है. हजरतगंज पुलिस के अनुसार कार मालिक का नाम गोपाल अग्रवाल है. कार मालिक अलीगंज के सेक्टर-बी का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार गोपाल अग्रवाल बिल्डर है. हादसे के वक्त कार में 3 लोग सवार थे. वीडियो में दिख रहा है कि घायल जीतू सड़क पर तड़प रहा है. लेकिन कोई भी उसे हॉस्पिटल लेकर नहीं पहुंचा. अगर घायल ई-रिक्शा चालक को समय रहते हुए अस्पताल पहुंचाया गया होता हो, उसकी जान बच सकती थी.