Road Accident: अयोध्या में ट्रक और टैंकर की भीषण टक्कर, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत, एक झुलसा

अयोध्या में शनिवार को ट्रक और टैंकर की टक्कर के बाद लगी आग में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. दोनों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस इसके लिए प्रयास कर रही है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुला गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Sanjay Singh | June 17, 2023 10:39 AM

Road Accident: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में शनिवार को सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रुप से झुलस गया. लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे पर ट्रक और टैंकर की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लगने से ये हादसा हुआ. जानकारी मिलते ही पुलिस और फाय​र बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि अयोध्या जनपद में लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे पर शनिवार को पटरंगा थाना इलाके के अमीर पुर मोड़ रानीमऊ के पास एक ट्रक (RJ29GB-1563) और टैंकर (UP78 DT8490) की आपस में भिड़ंत हो गई. ट्रक नेपाल से मार्बल उतार कर वापस लौट रहा था. वहीं टैंकर शाहजहांपुर से बस्ती जा रहा था. दोनों वाहन जिले की सीमा रानीमऊ पहुंचे ही थे कि अचानक नेपाल से लौट रहा ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर को क्रॉस कर सामने से आ रहे टैंकर से जा टकराया.

टक्कर इतनी तेज थी कि इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. देखते ही देखते दोनों वाहन पूरी तरह से आग की चपेट में आ गए. घटना में ट्रक का चालक और खलासी आग की लपटों से घिर गए और बाहर नहीं निकल पाए. दोनों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं टैंकर का खलासी आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया.

Also Read: UP News: रिश्वत कांड में फंसे आईपीएस अफसर अनिरुद्ध सिंह की होगी विभागीय जांच, वीडियो हो चुका है वायरल

दमकल की टीम ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस के मुताबिक टैंकर के खलासी की पहचान लल्लू उर्फ कृष्ण अवतार पुत्र गणेश शंकर निवासी फतेहपुर जनपद उन्नाव के रुप में हुई है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए राजधानी लखनऊ में ट्रामा सेंटर भेजा.

बताया जा रहा है कि खलासी की हालत बेहद नाजुक है. पुलिस के मुताबिक जिंदा जले चालक और परिचालक दोनों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर हुए इस भीषण हादसे के बाद करीब साढ़े तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा. इसके बाद पुलिस ने यातायात बहाल कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version