18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी के श्रावस्ती में सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 6 लोगों की मौत, 8 घायल, अंतिम संस्कार में जा रहे थे सभी

यूपी के श्रावस्ती में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. एक अनियंत्रित इनोवा कार पेड़ से टकरा गई है. जिसमें सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

UP: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच यूपी के श्रावस्ती जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जिसमें कई लोग मारे गए हैं. और कई की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है.

श्रावस्ती में हादसा

दरअसल यूपी के श्रावस्ती जिले (Shravasti ) में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक एक अनियंत्रित इनोवा कार पेड़ से टकरा गई है. जिसमें सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना पर पहुंची इकौना पुलिस ने सभी घायलों को बहराइच जिला अस्पताल भेज दिया है.

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे लोग

मिली जानकारी के अनुसार इनोवा सवार सभी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने पंजाब से श्रावस्ती के कर्मोहना गांव आ रहे थे. इस दौरान रास्ते में इनकी कार इकौना थाना क्षेत्र के सोनरई गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. बताया जा रहा है घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

Also Read: श्रावस्ती: CM योगी आदित्यनाथ ने ‘स्कूल चलो अभियान’ किया शुरू, बोले- स्कूल छोड़ने वाले ज्यादा, आने वाले कम
क्या बताया SP प्राची सिंह ने

SP प्राची सिंह ने बताया आज सुबह 6:00 बजे इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनरई मोड़ पर एक इनोवा गाड़ी पेड़ से टकरा गई है. जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो गाड़ी में 14 लोग सवार थे. जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला यह सभी लोग लुधियाना से आ रहे थे. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर 6 लोगों की मौत हो गई और जो 8 लोग घायल हैं. सभी को बहराइच जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें