Lucknow : यूपी की राजधानी लखनऊ में वीआईपी गेस्ट हाउस के पास सरकारी इमारत की छत गिर गयी है. इस घटना में कई लोगों के दब गए हैं. घटना लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण इमारत की छत गिरी है. हादसे के बाद मौके पर प्रशासन और राहत बचाव की टीम पहुंच गई है. घटनास्थल पर बचाव का काम चल रहा है. हाइड्रोलिक क्रेन मौके पर पहुंची है. लोगों को सीढ़ी के सहारे उतारा जा रहा है. बिल्डिंग (सर्वेंट क्वार्टर) में फंसे अन्य लोगों को भी निकाला जा रहा है. यूपी सीएम योगी ने मामले को संज्ञान लिया है. घायलों को तत्काल इलाज के लिए निर्देश दिये है.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद लखनऊ में मकान का छज्जा गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 3, 2023
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने…
हादसे की खबर मिलते ही लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जायजा लिया. राहत और बचाव कार्य में जुटे लोगों से स्थिति की जानकारी ली. डीएम गंगवार ने बताया रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सभी 4 फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक ये इमारत तिलक मार्ग के पीछे सरकार के पुराने आवास हैं. डीजीपी यूपी राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चार लोगों को बचाया गया. संभावना है कि अब मलबे के नीचे कोई भी दबा नहीं है. फिर भी मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है. घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि तेज धमाके के साथ बालकनी गिरी थी.