14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में सरकारी इमारत की छत गिरी, कई लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

यूपी के राजधानी लखनऊ में वीआईपी गेस्ट हाउस के पास सरकारी इमारत की छत गिरने की खबर आ रही है. इस घटना में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना हज़रतगंज के डालीबाग की बताई जा रही है.

Lucknow : यूपी की राजधानी लखनऊ में वीआईपी गेस्ट हाउस के पास सरकारी इमारत की छत गिर गयी है. इस घटना में कई लोगों के दब गए हैं. घटना लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के कारण इमारत की छत गिरी है. हादसे के बाद मौके पर प्रशासन और राहत बचाव की टीम पहुंच गई है. घटनास्थल पर बचाव का काम चल रहा है. हाइड्रोलिक क्रेन मौके पर पहुंची है. लोगों को सीढ़ी के सहारे उतारा जा रहा है. बिल्डिंग (सर्वेंट क्वार्टर) में फंसे अन्य लोगों को भी निकाला जा रहा है. यूपी सीएम योगी ने मामले को संज्ञान लिया है. घायलों को तत्काल इलाज के लिए निर्देश दिये है.

लखनऊ डीएम घटना स्थल पर पहुंचे

हादसे की खबर मिलते ही लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जायजा लिया. राहत और बचाव कार्य में जुटे लोगों से स्थिति की जानकारी ली. डीएम गंगवार ने बताया रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सभी 4 फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक ये इमारत तिलक मार्ग के पीछे सरकार के पुराने आवास हैं. डीजीपी यूपी राजकुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चार लोगों को बचाया गया. संभावना है कि अब मलबे के नीचे कोई भी दबा नहीं है. फिर भी मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी है. घटना के एक चश्मदीद ने बताया कि तेज धमाके के साथ बालकनी गिरी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें