Loading election data...

चित्रकूट के हिंदू एकता महाकुंभ में मोहन भागवत बोले- हिंदू धर्म छोड़कर जाने वालों की घर वापसी हो सुनिश्चित

तीन दिन तक चले हिंदू एकता महाकुंभ का समापन हो गया है. इसमें कई मसलों पर बाचतीच की गई. महाकुंभ में शामिल होते हुए मोहन भागवत ने घर वापसी पर जोर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2021 1:28 PM

Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने घर वापसी का मुद्दा छेड़ दिया है. चित्रकूट के हिंदू एकता महाकुंभ में मोहन भागवत ने घर वापसी का आह्वान किया. मोहन भागवत ने कहा- जो हिंदू धर्म को छोड़कर दूसरों धर्म में गए हैं, वो घर वापसी करें.

दरअसल, तीन दिन तक चले हिंदू एकता महाकुंभ का समापन हो गया है. इसमें कई मसलों पर बाचतीच की गई. महाकुंभ में शामिल होते हुए मोहन भागवत ने घर वापसी पर जोर दिया. वहीं, जगदगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कहा हमने हिंदू हितों में काम शुरू किया है. अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी है.

हिंदू एकता महाकुंभ में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने घर वापसी पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने जिक्र किया कि हिंदू धर्म को छोड़ बाहर जाने वालों की घर वापसी सुनिश्चित हो. हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय, मंदिरों की सुरक्षा, धर्मांतरण पर रोक लगाने समेत जनसंख्या नियंत्रण की जरुरत पर भी जोर दिया.

मोहन भागवत ने समान नागरिक संहिता, लव जेहाद, गोरक्षा जैसे मसलों पर भी अपनी बेबाक राय रखी. मोहन भागवत ने हिंदू एकता महाकुंभ में आए लोगों को कई मुद्दों से जुड़ा संकल्प दिलाया. उन्होंने हिंदू धर्म-संस्कृति और हिंदू समाज के संरक्षण-सुरक्षा के लिए आजीवन कार्य करने का संकल्प दिलाया.

महाकुंभ में श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि कुछ लोग जुटते हैं तो भय का माहौल पैदा होता है. वहीं, जहां संत और हिंदू जमा होते हैं, वहां भय का नहीं अभय का माहौल बनता है. उन्होंने देश भक्ति को ईश्वर की भक्ति से जोड़ा. श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि जो देशभक्त नहीं है, वो ईश्वर का भक्त भी नहीं होगा.

हिंदू एकता महाकुंभ में इन मुद्दों का समर्थन

  • श्रीराम मंदिर राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक

  • सरकारी नियंत्रण से देव स्थानों पर संकट

  • अंतरराष्ट्रीय साजिश का परिणाम धर्मांतरण

  • जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी

  • समान नागरिकता अधिकार

  • युवा पीढ़ी के लिए लव जेहाद खतरनाक

  • शिक्षा में भारतीय दर्शन को शामिल करना जरूरी

  • धर्म में व्यसन (नशा) का त्याग

  • गोरक्षा और गौ-सेवा के लिए कड़े कदम

  • मातृ शक्ति को सशक्त बनाने का संकल्प

  • हिंदू धर्म से जुड़ा दुष्प्रचार बंद हो

  • पर्यावरण प्रदूषण पर रोक लगाई जाए

Also Read: हिंदू एकता महाकुंभ में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग, मंच पर मौजूद रहे आरएसएस सरसंघ संचालक मोहन भागवत

Next Article

Exit mobile version