UP News: बरेली शहर में नहीं आएंगे देहात के ई-रिक्शा, 6 रूट तय, नेशनल और स्टेट हाइवे पर भी लगी पाबंदी

ई-रिक्शा चलाने वालों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) अनिवार्य किया गया है. डीएल चेकिंग के लिए अभियान भी चलाया जाएगा. यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से ई-रिक्शा का दायां हिस्सा पूरी तरह से बंद किया जाएगा. यह नई व्यवस्था 20 जुलाई से लागू की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2023 5:16 PM
an image

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर लगाम लगाई गई है. देहात के ई-रिक्शा शहर में नहीं आएंगे. इसके लिए सख्त हिदायत दी गई है. कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने शहर में ई-रिक्शा संचालन के लिये 6 रूट निर्धारित किए हैं. यह ई-रिक्शा निर्धारित रूट पर पर चलाए जाएंगे. इससे शहर में ई-रिक्शा को लेकर लगने वाले जाम से निजात मिलने की उम्मीद है.

ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ई-रिक्शा की निगरानी करेगा

शहर में काफी समय से ई-रिक्शा का संचालन मनमाने रूट पर करने के साथ ही नाबालिग, और अप्रशिक्षित लोगों के करने की शिकायत आ रही थीं. इससे हादसे भी हो रहे थे. यह ई-रिक्शा शहर से लेकर देहात,और नेशनल हाईवे पर दौड़ रहे थे. मगर, अब इन पर पाबंदी लगा दी गई है. ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ई-रिक्शा की निगरानी करेगा. शहर में ई- रिक्शा के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की जाएगी.

Also Read: UP News: वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को खोजेगा IIT कानपुर, वैज्ञानिक जीपीएस और जीआईएस तकनीक से बनाएंगे डिजिटल मैप
ई-रिक्शा चलाने वालों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) अनिवार्य

इसके साथ ही ई-रिक्शा चलाने वालों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) अनिवार्य किया गया है. डीएल चेकिंग के लिए अभियान भी चलाया जाएगा. डीएल न होने पर होगी कार्रवाई ई-रिक्शा चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जाएगी. अगर, डीएल नहीं होगा, तो कार्रवाई की जाएगी. यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से ई-रिक्शा का दायां हिस्सा पूरी तरह से बंद किया जाएगा. इसके साथ ही बायी ओर से ही सवारियां बैठने के निर्देश दिए गए हैं. यह नई व्यवस्था 20 जुलाई से लागू की जाएगी.

कलर कोडिंग के लिहाज से निर्धारित रूट

इसके साथ ही कलर कोडिंग (रंग से पहचान) की जाएगी. कलर कोडिंग से ही शहर में निर्धारित रूट पर ई रिक्शा चलेंगे, अगर, किसी अन्य रूट पर चलते मिले, तो सीज किया जाएगा. इसमें लाल रंग के ई रिक्शा जंक्शन से सुभाष नगर, चौपला चौराहा, नावल्टी चौराहा, पुराना बस अड्डा, सिकलापुर, बरेली कॉलेज, अयूब खां चौराहा तक जाएंगे. पीले रंग के ई रिक्शा सेटेलाइट बस अड्डे से शाहमत गंज, कालीबाड़ी, बरेली कॉलेज तिराहा, अयूब खां चौराहा,नावल्टी चौराहा, पुराना बस अड्डा, सिकलापुर होते हुए सैटेलाइट तक जाएंगे.

अन्य रूट पर मिले तो होगी कार्रवाई

नीले रंग के ई रिक्शा जंक्शन से कैंट क्षेत्र, काधरपुर, बियाबानी कोठी, होते हुए सेटेलाइट तक, हरे रंग के ई रिक्शा कोहाड़ापीर पेट्रोल पंप तिराहा से कुदेशिया फाटक होते हुए इज्जतनगर स्टेशन तक, गुलाबी रंग के ई रिक्शा इज्जतनगर स्टेशन से किला रेलवे क्रॉसिंग, हार्टमैन फ्लाइओवर होते हुए किला क्रासिंग तक, केसरिया रंग के ई रिक्शा डेलापीर से संजय नगर, मॉडल टाउन, ईंट पजाया, शहामतगंज ओवरब्रिज, साईं मंदिर, बरेली कॉलेज के पूर्वी गेट से होकर गांधी उद्यान तक चलेंगे.

नौकरी जाने के बाद ई रिक्शा सहारा

शहर में काफी संख्या में ई रिक्शा का संचालन किया जा रहा है. मगर, इसमें अधिकांश लोग नौकरी जाने के बाद या कारोबार में घाटा होने के बाद ई रिक्शा का संचालन कर रहे हैं, लेकिन अब इनको दिक्कत होगी.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version