Loading election data...

शाहजहांपुर में मंदिर के पास मिली मांस के अवशेषों से भरी बोरी, जांच के लिए बनी 3 टीम, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

शाहजहांपुर जिले में मंदिर के पास कथित रूप से मांस के अवशेष से भरी बोरी मिलने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

By Agency | July 8, 2023 6:33 PM

Lucknow : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक मंदिर के पास कथित रूप से मांस के अवशेष से भरी बोरी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए तीन टीम बनाई गई हैं और इस मामले में लापरवाही बरतने के लिए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात थाना कोतवाली अंतर्गत कच्चा कटरा के पास स्थित मंदिर के समीप कथित रूप से मांस के अवशेष से भरी एक बोरी मिली थी. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इसे निस्तारण के लिए कहीं ले जाया जा रहा था और रास्ते में यह बोरी गिर गई या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए किसी ने बोरी वहां रख दी. मीणा ने कहा कि दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है.

लापरवाही बरतने पर एक्शन

अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं इसके अलावा प्रथम दृष्टया कार्य में लापरवाही बरतने के कारण चौकी प्रभारी जोखन यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है एवं मामला दर्ज किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय नेता राजेश अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार रात उन्हें घटना की जानकारी मिली थी,जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ पहुंचे और उन्होंने सड़क अवरुद्ध की.

बोरी में मांस मिलने के बाद घटना स्थल पर लोगों की भिंड जमा हो गई और जमकर हंगामा हुआ. पुलिस के ओर से आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तार करने का आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ. हालांकि इस दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे. वहीं लोगों की नारेबाजी के बीच पुलिस ने मांस की बोरी को वहां से हटावा दिया. जबकि देर रात एसपी और एसडीएम समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version