UP Politics: कांग्रेस और सपा में तल्खी से भगवा खेमा उत्साहित, भाजपा की राह आसान करेगी विपक्षी रार
UP Politics: मिशन-2024 को लेकर विरोधी खेमे में उठापटक से भाजपा को मिशन-2024 के लिए अपनी राह और आसान नज़र आने लगी है. जिस जातीय जनगणना के मुद्दे को तमाम विपक्षी दलों ने जोर-शोर से उठाया था, अब वही उनके बीच तनाव का कारण बन रहा है. दे दिया.
UP Politics: लखनऊ, मिशन-2024 को लेकर विरोधी खेमे में उठापटक से भाजपा को मिशन-2024 के लिए अपनी राह और आसान नज़र आने लगी है. जिस जातीय जनगणना के मुद्दे को तमाम विपक्षी दलों ने जोर-शोर से उठाया था, अब वही उनके बीच तनाव का कारण बन रहा है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और सपा में मची होड़ से भगवा खेमा उत्साहित नज़र आ रहा है. आगामी लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की तर्ज पर यूपी में भी फ्रेंडली फाइट हुई तो भाजपा की राह और आसान हो जाएगी. बीते दिनों ‘इंडिया’ गठबंधन के दो प्रमुख घटक दलों कांग्रेस व सपा के बीच खींचतान भले ही मध्य प्रदेश की टिकटों को लेकर हुई हो, मगर इस झगड़े की जड़ें यूपी से ही जुड़ी हैं. जानकारों का कहना है कि पिछड़ों और दलितों को लेकर कांग्रेस की आक्रामक राजनीति उसके सहयोगियों को ही रास नहीं आ रही. जातीय जनगणना का मुद्दा उठाने की होड़ में भी कांग्रेस दूसरों से आगे निकलते दिखी है. खैर, सपा- कांग्रेस के वाकयुद्ध ने सत्ताधारी दल को ‘इंडिया’ गठबंधन को घेरने का एक और मौका दे दिया.