17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saharanpur Chunav 2022: सहारनपुर की 7 विधानसभा सीट पर 67.13 फीसदी वोटिंग

Saharanpur Chunav 2022 Second Phase Polling Live Updates: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आज दूसरे चरण में मतदान हो गया है. सहारनपुर के सभी विधानसभा सीटों से मतदान के हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

सहारनपुर में चुनाव संपन्न

सहारनपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. शाम 5 बजे तक 67.13 फीसदी मतदान हुआ.

सहारनपुर में 5 बजे तक 67.13 फीसदी मतदान

सहारनपुर में धीरे-धीरे मतदान करने वालों की संख्या बढ़ रही है. यहां शाम के 5 बजे तक 67.13 फीसदी मतदान हुआ.

सहारनपुर में 3 बजे तक 56.70 फीसदी मतदान

सहारनपुर में दूसरे चरण का मतदान जारी है. मतदाता जोर-शोर से पोलिंग बूथ पर जा रहे हैं और अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. 3 बजे तक सहारनपुर में 56.70 फीसदी वोटिंग हुई है

पीठासीन अध‍िकारी की मौत

सहारनपुर जिले के सरसावा क्षेत्र के गांव ढिक्का टपरी में बूथ संख्या 227 पर एक पीठासीन अधिकारी राशिद अहमद की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार इस अधिकारी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी मौत हो गयी.

सहारनपुर में 1 बजे तक 42.44 फीसदी मतदान

सहारनपुर की 7 विधानसभाओं में मतदान चल रहा है. सभी वोटर्स वोट करने मतदान स्थल पर जा रहे हैं. जिले के गंगोह गांव में ग्रामीणों ने चुनाव का बाहिष्कार किया. 1 बजे तक सहारनपुर में 42.44 फीसदी वोटिंग हुई है

गंगोह में चुनाव बह‍िष्‍कार

एक ओर जहां सहारनपुर के सभी 7 विधानसभाओं में मतदान चल रहा है. वहीं दूसरी ओर गंगोह विधान सभा के अंबेहटा के गांव चढ़ाव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया.

11:00 बजे तक 7 विधानसभा में प्रतिशत मतदान

  • बेहट--–-30.67

  • नकुड़-----28.67

  • सहारनपुर नगर--23.27

  • सहारनपुर देहात--21

  • देवबंद----32.77

  • रामपुर मनिहारान--27.90

  • गंगोह------28.47

सहारनपुर में 9 बजे तक 25.26 फीसदी मतदान

सहारनपुर की 7 विधानसभाओं में मतदाज चल रहा है. लोग पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. 11 बजे तक जिले में 25.26 फीसदी मतदान हुआ है.

सहारनपुर में 9 बजे तक 9.77 फीसदी मतदान

सहारनपुर में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. वोटर्स उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं. 9 बजे तक जिले में 9.77 फीसदी मतदान हुआ है.

बूथों पर ईवीएम में खराबी

सहारनपुर के बूथों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे दिखने लगी है. लोग सुबह से ही वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं. सभी मतदाताओं में खासा उत्साह देखी जा रही है, हालांकि कुछथ बूथों पर ईवीएम खराबी की भी शिकायत आ रही है. बेहट में जनता इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर बूथ नंबर 12 की ईवीएम नहीं चल रही है. देवबंद विधानसभा के बूथ संख्या 136 पर मशीन खराब की शिकायत आयी है.

सुरक्षा बलों तैनाती

  • 45 अद्र्धसैनिक बलों की कंपनियां

  • 05 पीएसी की कंपनियां

  • 983 इंस्पेक्टर

  • 1200 सब इंस्पेक्टर

  • 6500 कांस्टेबल

  • 512 चौकीदार

  • 24 सीओ

सात सीटों पर 71 प्रत्याशी

सहारनपुर जिले की सात विधानसभा सीटों सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, नकुड़, रामपुर मनिहारान व बेहट में 71 प्रत्याशी मैदान में हैं. चुनाव आयोग की ओर से मतदान बूथों पर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं कोरोना से बचाव के लिए सभी केंद्रों पर सैनिटाइजर और थर्मल स्‍केनिंग की व्यवस्था रहेगी.

मतदान में ये पहचान पत्र भी हैं मान्य

  • आधार कार्ड

  • मनरेगा जाब कार्ड

इन मुद्दों पर मतदाता करेंगे आज वोट

  • सहारनपुर में सड़कें जर्जर हो गयी है. जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

  • इस सीट पर किसानों के लिए भी काफी समस्याएं हैं.

सहारनपुर में कुल मतदाता

कुल मतदाता 332489

पुरुष मतदाता 178703

महिला मतदाता 153786

सहारनपुर में जातिगत मतदाता

जाति मतदाता

मुस्लिम 1.30 लाख

दलित 80 हजार

ठाकुर 14 हजार

कश्यप 10 हजार

ब्राह्मण 10 हजार

सैनी आठ हजार

यादव आठ हजार

अन्य 72 हजार

सीएम योगी ने किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वोटरों से वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक अभिनंदन! मतदान अधिकार एवं कर्तव्य के साथ ही 'राष्ट्रधर्म' भी है. 'दंगा मुक्त एवं भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश' की विकास यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु मतदान अवश्य करें.

सहारनपुर देहात सीट पर कांग्रेस का दबदबा

सहारनपुर देहात सीट की बात करें तो यहां कांग्रेस का दबदबा रहा है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में सहारनपुर सीट से कांग्रेस के मसूद अख्तर ने जीत हासिल की. दूसरे स्थान पर बसपा के प्रत्याशी जगपाल सिंह रहे थे. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के करीब नहीं आ सकी. यहां कुल मतदाता 3,58,378 है. जिसमें 1,89,877 पुरुष हैं, तो 1,68,490 महिला है.

सहारनपुर नगर सीट पर सपा का दबदबा

अगर सहारनपुर नगर सीट की बात करें तो यहां सपा का दबदबा रहा है. उत्तर प्रदेश चुनाव 2017 के नतीजों में सहारपुर नगर सीट से समाजवादी पार्टा के संजय गर्ग ने जीत हासिल की. लगातार दो चुनाव में सहारनपुर नगर से कांग्रेस ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. दोनों चुनाव में कांग्रेस को हार मिली. यहां कुल मतदाता 4,42,001 है. जिसमें 2,31,949 पुरुष हैं, तो 2,09,996 महिला है.

इमरान मसूद ने बढ़ाया चुनावी पारा

सहारनपुर की सियासत के बड़े चेहरे माने जाने वाले इमरान मसूद से चुनाव का पारा बढ़ा हुआ है. पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर वह साइकिल पर सवार हुए. इमरान मसूद का बड़ा वोट बैंक है. साल 2007 में इमरान मसूद मुजफ्फराबाद से निर्दलीय विधायक चुने गए, जो कि अब बेहट विधानसभा है. इमरान मसूद 2012 में नकुड़ विधानसभा सीट पर बसपा के धर्म सिंह सैनी से हारे थे. 2014 में सहारनपुर लोकसभा सीट पर इमरान मसूद बीजेपी के राघव लखन पाल से हारे थे. 2017 में नकुड़ विधानसभा सीट पर इमरान मसूद बीजेपी के डॉक्टर धर्म सिंह सैनी से हारे थे. 2019 लोकसभा चुनाव में इमरान मसूद को कांग्रेस ने सहारनपुर सीट से टिकट दिया था. इमरान मसूद तीसरे स्थान पर रहे. पहले स्थान पर बसपा के फजलुर्रहमान और दूसरे स्थान पर बीजेपी के राघव लखन पाल रहे थे.

सहारनपुर में 7 विधानसभा सीटें

सहारनपुर में विधानसभा की 7 सीटें हैं. जिसमें बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, गंगोह, रामपुर मनिहारन है. सहारनपुर जिले की सभी सातों सीटों पर आज वोट डाले जाएंगे. सभी सीटों पर इसबार बीजेपी और समाजवादी पार्टी-आरएलडी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. यह सीट कभी दलित राजनीति का एक बड़ा केंद्र माना जाता था.

सहारनपुर में वोटिंग आज

Saharanpur Chunav 2022 Second Phase Voting Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण का मतदान होने वाला है. जिसको लेकर चुनाव आयोग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस दौरान मतदाताओं को बूथ पर कोविड गाइडलाइंस का पालना करना अनिवार्य है. सहारनपुर के सभी विधानसभा सीटों से मतदान के हर अपडेट के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें