UP News: सहारनपुर में पेपर मिल के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर
सहारनपुर में स्टार पेपर मिल के लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखी लाखों रुपए की लकड़ी जलकर राख हो गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की आठ से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में लगीं हैं.
यूपी में सहारनपुर के गांव शेखपुरा कदीम में स्थित स्टार पेपर मिल के लकड़ी के गोदाम में सोमवार की रात में भीषण आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखी लाखों रुपए की लकड़ी जलकर राख हो गई. इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की आठ से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में लगीं हैं. फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुरा कदीम में परागपुर रोड पर जंगल में स्टार पेपर मिल का लकड़ी का गोदाम है. यहां पर सूखी लकड़ी रखी जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब सवा आठ बजे उन्होंने पेपर मिल के लकड़ी के गोदाम आग की लपटें उठती देखीं. इसके बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और भीड़ लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की जानकारी होते ही सीएफओ प्रताप सिंह और अग्निशमन अधिकारी द्वितीय ऋषभ पंवार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. टीम ने आग बुझाने शुरू की, लेकिन इसके बाद भी आग बढ़ती चली गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ से अधिक गाड़ियों को बुलाया गया. लगातार गाड़ियां खाली होती रही. इसके साथ ही अन्य गाड़ियां मौके पर पहुंचती रही. फायर ब्रिगेड की टीम कड़ी मशक्कत के बावजूद देर रात तक आग पर काबू नहीं पा सका है. वहीं सीएफओ प्रताप सिंह ने बताया कि मिल के गोदाम में आग लगी है. टीम आग पर काबू पाने में लगी है. किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की वजह अभी पता नहीं लग पाई है.
Also Read: UP News: जब प्रधानमंत्री मोदी ने काशी की लाभार्थी महिला से पूछा चुनाव लड़ोगी…
पहले भी लग चुकी है लकड़ी के गोदाम में भीषण आग
जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर आग लगी है, उससे कुछ दूरी पर मदरसा है. आग लगने के बाद प्रबंधकों ने एहतियात के तौर पर मदरसा बंद कर दिया. यहां पढ़ने वाले छात्रों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. इसके अलावा घटनास्थल से 800 मीटर की दूरी पर टपरी मार्ग पर पेट्रोल पंप हैं, जिसे दमकल विभाग के अधिकारियों ने बंद करा दिया. बता दें कि पिछले वर्ष भी इस गोदाम से कुछ दूरी पर स्थित मिल के लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लगी थी. तब, घटनास्थल के नजदीक ही भटपुरा कॉलोनी में दस मकानों में दरारें आ गई थी और लोगों के छत पर रखे पानी के टैंक भी पिघल गए थे.