24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा और सहयोगी दलों की बैठक खत्म, नहीं पहुंचे शिवपाल सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों के साथ बैठक की. इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश राजभर, पल्लवी पटेल और राजपाल बालियान को भी न्योता भेजा गया, जिसमें से शिवपाल यादव नहीं पहुंचे.

UP News: समाजवादी पार्टी और सहयोगी दलों के बीच मंगलवार शाम 5 बजे बैठक हुई. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों के नेताओं और उनके 14 विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक के लिए शिवपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश राजभर, पल्लवी पटेल और राजपाल बालियान को न्योता दिया गया है. शिवपाल यादव जसवंत नगर से विधायक हैं. वह इस समय लखनऊ में ही हैं, लेकिन बैठक में नहीं पहुंचे. वह अखिलेश यादव से नाराज बताये जा रहे हैं.

Undefined
सपा और सहयोगी दलों की बैठक खत्म, नहीं पहुंचे शिवपाल सिंह यादव 2
रालोद विधानमंडल दल के नेता हैं राजपाल बालियान

राजपाल बालियान रालोद विधानमंडल दल के नेता हैं. वह तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. वह मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना सीट से विधायक हैं. इससे पहले वह दो बार खतौली से विधायक रह चुके हैं. वहीं, पल्लवी पटेल ने कौशांबी की सिराथू सीट से विधायक चुनी गई हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को हराया था. ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक चुने गए हैं. वह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख हैं.

Also Read: Uttar Pradesh: एक बार फिर चाचा-भतीजा में तकरार? सपा विधायकों की बैठक में नहीं गए शिवपाल सिंह यादव 26 मार्च की बैठक में नहीं पहुंचे थे शिवपाल सिंह यादव

बता दें, समाजवादी पार्टी विधायक दल की 26 मार्च को सपा मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग पर बैठक हुई थी. इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव नहीं पहुंचे. शिवपाल सिंह यादव का कहना था कि उन्हें मीटिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए वे विधायकों की इस मीटिंग में नहीं गए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में नहीं जा रहा हूं. मैं अब लखनऊ से सीधा इटावा जा रहा हूं. शिवपाल सिंह यादव ने अगले कदम पर कहा कि जल्द ही आपको बताऊंगा.

Also Read: UP News: रालोद विधानमंडल दल के नेता बने राजपाल बालियान, इन्हें बनाया गया उप नेता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम
  • भारतीय जनता पार्टी- 255

  • अपना दल (सोनेलाल)- 12

  • निषाद पार्टी-6

  • समाजवादी पार्टी- 111

  • सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी- 6

  • राष्ट्रीय लोकदल- 8

  • कांग्रेस- 2

  • बहुजन समाज पार्टी- 1

  • जनसत्ता दल लोकतांत्रिक- 2

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें