17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: सपा यूपी में 63 और कांग्रेस 17 सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, एमपी की खजुराहो पर भी मुहर

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस की शीट शेयरिंग पर फैसला हो गया है. इसी के साथ I.N.D.I.A. गठबंधन ने देश के सबसे बड़े राज्य में एक बड़ी बाधा पारकर ली है.

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन का रास्ता साफ हो गया है. बुधवार शाम को दोनों पार्टियों के नेताओं ने एक स्थानीय होटल में शीट शेयरिंग के फैसले की जानकारी दी. कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. समाजवादी पार्टी 63 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस को यूपी में सपा के साथ समझौते में 17 सीटें मिली हैं. इनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, बनारस, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया शामिल है. समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और कांग्रेस हाई कमान के बीच बुधवार सुबह से ही सीटों को लेकर एक बार फिर बातचीत हुई है. प्रेस कांफ्रेंस में सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद हैं. कांंग्रेस ने समाजवादी पार्टी को मध्य प्रदेश में खजुराहो सीट दी है. अन्य सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में नहीं गए अखिलेश यादव गौरतलब है कि दोनों दलों के बीच सीटों को लेकर बना गतिरोध कल रात तक जारी रहा. जिसके कारण सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव घोषणा करने के बावजूद रायबरेली में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए. भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को अमेठी, रायबरेली से होते हुए लखनऊ आई और बुधवार सुबह उन्नाव के लिए रवाना हो गई. लखनऊ में भी राहुल की यात्रा में सपा का कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ. इससे यह मान लिया गया था कि यूपी में भी इंडिया गठबंधन टूट गया है. सपा ने भी मंगलवार देर शाम 11 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी थी. इसमें वाराणसी सीट पर भी अपना प्रत्याशी उतार दिया जो कि पहले कांग्रेस को देने की बात कही गई थी.

समाजवादी पार्टी ने अब तक 31 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की थी. सपा की पहली सूची 30 जनवरी को सामने आई थी. जिसमें 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. इसके बाद 19 फरवरी को दूसरी और 20 फरवरी को तीसरी सूची जारी की. सपा ने अब तक यूपी की 80 लोकसभा सीट पर 31 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है जिन सीटों पर समझौता हुआ है, उन पर बैठकर चर्चा की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें