UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने की भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत, भाजपा कर रही सरकारी खजाने का दुरुपयोग
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से कराने की मांग की है.
UP Chuanav 2022: समाजवादी पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से कराने की मांग की है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यह पत्र भेजा है. पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 21 दिसंबर को प्रयागराज में हुई रैली में जबरन भीड़ जुटाने के लिए सरकार खजाने के दुरुपयोग की जानकारी दी गई है.
समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग को सूचना दी गई है कि प्रयागराज (इलाहाबाद) में सम्पन्न हुई जनसभा में जबरन भीड़ जुटाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की हजारों बसों से लोगों को सभा स्थल तक पहुंचाया गया. इसके पहले भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों में ब्लॉक स्तर पर परिवहन निगम की बसों को लगा दिया गया और लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया.
प्रधानमंत्री मोदी की सभा में जबरन भीड़ एकत्रित करने के लिए प्रदेश भाजपा सरकार ने सरकारी खजाने से गरीब जनता के करोड़ों रुपयों का दुरूपयोग किया है. प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद हैं और आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 निकट ह. वह भाजपा के चुनाव की तैयारी के लिए लगातार उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम कर रहे हैं. उनके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सरकारी तंत्र व धन का दुरूपयोग कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार चुनाव प्रभावित करने के लिए षडयंत्र रच रही है. उसके मंत्री-विधायक, नेता, कार्यकर्ता निर्वाचन आयोग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. आशा है स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग तत्काल अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगा.