Samajwadi Party: समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जायेगा देवरिया, 8 कार्यकर्ताओं पर दर्ज है मुकदमा
समाजवादी पार्टी अब अपने कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी. आजम खान और शहजिल इस्लाम को नजरअंदाज करने के बाद पार्टी को जो नुकसान हुआ है, पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अब उसे और बढ़ाना नहीं चाहते हैं. इसीलिए जहां भी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है, वहां सपा अपना प्रतिनिधिमंडल भेज रही है.
Lucknow: समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के लगातार हो रहे उत्पीड़न को लेकर योगी सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने सिपहसालारों को निर्देश दिये हैं कि जहां भी सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हो रहा है, वहां एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाये. इसी कड़ी में देवरिया और मुजफ्फर नगर एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जायेगा.
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि देवरिया में विधानसभा चुनाव के एक दिन पूर्व झड़प हुई थी.जिसमें भाजपा विधायक के कहने पर समाजवादी पार्टी के 8 कार्यकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में थाना गौरीबाजार में फर्जी मुकदमें दर्ज कराये गये हैं. पुलिस अधीक्षक ने इन पर इनाम घोषित कर दिया गया है. इसकी जांच व पीड़ित परिवार से मिलने के लिये प्रतिनिधिमंडल जनपद देवरिया जायेगा.
अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सिंह पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी देवरिया, श्रीप्रकाश सिंह उर्फ नत्थू सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, पिंटू यादव, हर्ष शर्मा, रघुराज प्रताप उर्फ बागी उर्फ अंतर्यामी, राजू सिंह सैथवार, धनेश यादव के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में थाना गौरीबाजार में फर्जी मुकदमे दर्ज कराये गये हैं.
देवरिया जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में गोविंद चौधरी पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधानसभा, ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, संग्राम यादव विधायक समाजवादी पार्टी फेफना बलिया, कनकलता सिंह पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी, रमा शंकर राजभर पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी, राम अवध यादव पूर्व सदस्य विधान परिषद, ओपी यादव राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी, डॉ. दिलीप यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी देवरिया व राधेश्याम सिंह पूर्व मंत्री शामिल हैं.
Also Read: UP Corona Update: यूपी में 203 नये कोरोना पॉजिटिव, 1.50 लाख सैंपल प्रतिदिन जांच करने के निर्देश
मुजफ्फर नगर भी जायेगा एक प्रतिनिधिमंडल
सपा प्रवक्ता ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल मुजफ्फर नगर में विपिन कश्यप (26) की हत्या की जांच के लिये जायेगा. विपिन कश्यप और कलीराम उर्फ कल्लू कश्यप की चाकुओं से हत्या कर दी गयी थी. इस पूरे मामले की जांच व पीड़ित परिवार से मिलने के लिये मुजफ्फरनगर जायेगा.
मुजफ्फर नगर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में रमेश प्रजापति राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी, राजपाल सैनी पूर्व सांसद, सुधाकर कश्यप प्रदेश सचिव, योगेश वर्मा पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी एवं प्रमोद त्यागी जिलाध्यक्ष को शामिल किया गया है.