कानपुर से कन्नौज तक इत्र व्यापारी पीयूष जैन के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद समाजवादी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा ने छापेमारी को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. सपा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रोपगंडा के तहत पार्टी को साजिशन बदनाम कर रही है.
सपा के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘डबल इंजन की सरकार में लूट भी डबल हो गई, कानपुर का व्यापारी भी बीजेपी की हिस्सेदारी का ही आदमी है. बीजेपी का काला मन है, इसीलिए वो जबरदस्ती व्यापारी को समाजवादी से जोड़ रही है. समाजवादी का व्यापारी के न इत्र से न बीजेपी के मित्र से कोई लेना देना नहीं.’
बीजेपी ने साधा था निशाना- इससे पहले बीजेपी ने छापेमारी को लेकर सपा पर निशाना साधा था. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा, ‘समाजवादियों का नारा है,जनता का पैसा हमारा है! समाजवादी पार्टी के कार्यालय में समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पीयूष जैन के यहाँ GST के छापे में बरामद 100+ करोड़ कौन से समाजवाद की काली कमाई है?’
इधर, सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में कथित कंपनियों द्वारा कालाधन सफेद करने का मामला पकड़ा गया है. कम से कम 40 कंपनियों के नाम निकल कर आ रहे है. जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं चुनावी साल में पड़े इस छापे से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. इससे पहले भी सपा से जुड़े नेताओं पर इनकम टैक्स की छापेमारी हो चुकी है.
Also Read: अब कानपुर में IT का छापा, इत्र कारोबारी पीयूष जैन के कई ठिकानों पर रेड, कन्नौज से है कनेक्शन