Samajwadi Party Lok Jagran Abhiyan: बहुजनों को लेकर अखिलेश यादव का धमाकेदार प्लान, मायावती की उड़ जाएगी नींद

Samajwadi Party Lok Jagran Abhiyan: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जनजागरण अभियान शुरू किया है. अमूमन भाजपा पर हमलावर रहने वाले अखिलेश मंगलवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे. यहां उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2023 3:10 PM

Samajwadi Party Lok Jagran Abhiyan: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जनजागरण अभियान शुरू किया है. अमूमन भाजपा पर हमलावर रहने वाले अखिलेश मंगलवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे. यहां उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है जो मायावती की टेंशन बढ़ाएगा. अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और कांशीराम ने तैयार किए, उनको सपा अपने साथ लेगी. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी का बहुत अच्छा अनुभव रहा है. इसीलिए बाबा साहब के रास्ते और मान्यवर कांशीराम ने जो फौज तैयार की थी उसका साथ समाजवादी पार्टी लेगी. हम लोग बड़ी संख्या में बहुजन समाज को समाजवादी विचारधारा से जोड़ेंगे. अखिलेश ने सीधे तौर पर दलितों और अंबेडकरवादी लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाने की बात कही है. इस वर्ग को मायावती का मजबूत समर्थक माना जाता है. ऐसे में ये सीधे-सीधे मायावती के वोटबैंक में सेंध लगाने जैसा होगा. इससे निश्चित ही मायावती की टेंशन बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version