UP News: लखनऊ पहुंचा मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वहीं साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार आज लखनऊ में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2022 8:55 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhna Gupta) का शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वहीं साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार आज लखनऊ में होगा. मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का अंतिम संस्कार दोपहर दो बजे लखनऊ के पिपरा घाट पर होगा. यह जानकारी मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने ट्वीट कर दी. साधना गुप्ता के पार्थिव शरीर को देर रात लखनऊ लाया गया.

साधना गुप्ता के पार्थिव शरीर को लखनऊ में मुलायम सिंह के आवास पर रखा गया है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता कुछ समय से बीमार चल रही थीं. उन्हें हाल ही में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली. जानकारी के मुताबिकसाधना गुप्ता शुगर और फेफड़ों के संक्रमण की बीमारी से ग्रसित थीं. हालत बिगड़ने पर उन्हें एक जुलाई को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Also Read: Gorakhpur: मंदिर की देखरेख करने वाली महिला की हत्या, दानपात्र भी उठा ले गए हत्यारे, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने पहली शादी मालती देवी से की थी जिनसे उनके बड़े बेटे अखिलेश यादव हैं. साधना गुप्ता, मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी थीं जो उनसे 20 साल छोटी थीं. वह खुद कभी सपा की राजनीति में काफी सक्रिय थीं लेकिन शादी के बाद उन्होंने राजनीति को अलविदा कर दिया था. 2017 में जब सपा में अंदरुनी कलह चल रही थी तो उस वक्त भी साधना गुप्ता का जिक्र छिड़ा था. साधना गुप्ता मूल रूप से इटावा के बिधुना की रहने वाली थीं. उनकी पहली शादी चंद्रप्रकाश गुप्ता नाम के व्यक्ति से 1987 में हुई थी जिनसे उनका बेटा प्रतीक है.

Next Article

Exit mobile version