भाजपा बुलडोजर को अपना प्रतीक चिन्ह बना ले, दिल्ली में MCD की कार्रवाई पर बोले अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा, बुलडोजर को लेकर देशभर में आक्रोश पैदा हो रहा है. भाजपाई गैरकानूनी तरीके से अपने विरोधियों के निर्माण को अवैध घोषित कर बुलडोजर चलवा रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बुलडोजर को अपनी गैर कानूनी ताकत दिखाने का प्रतीक बना लिया है. उसके निशाने पर अल्पसंख्यक, दलित और पिछड़े लोग हैं. अखिलेश यादव ने यह बात दिल्ली में एमसीडी के द्वारा जहांगीरपुरी में मस्जिद के सामने अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करने पर कही.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, भाजपा ने बुलडोजर को अपनी गैरकानूनी ताकत दिखाने का प्रतीक बना लिया है. मुसलमान व अन्य अल्पसंख्यक, पिछड़े व दलित इनके निशाने पर हैं. अब तो इनके उन्माद का शिकार हिंदू भी हो रहे हैं. भाजपा दरअसल संविधान पर ही ये बुलडोजर चला रही है. भाजपा बुलडोजर को ही अपना प्रतीक चिन्ह बना ले.
Also Read: उत्तर प्रदेश में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, हर तरफ शासन सत्ता की मनमानी चल रही है- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे कहा, बुलडोजर को लेकर देशभर में आक्रोश पैदा हो रहा है. भाजपाई गैरकानूनी तरीके से अपने विरोधियों के निर्माण को अवैध घोषित कर बुलडोजर चलवा रहे हैं. अब जनता भाजपाइयों के घरों, कार्यालयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के निर्माण की वैधता की जांच का आंदोलन छेड़ेगी और सच सबके सामने लाएगी.
Also Read: Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने यूपी की स्वास्थ्य सेवाओं पर उठाया सवाल, अस्पतालों की कमियां गिनाईं
सपा का कहना है कि हिंदू-मुस्लिम मिलकर एकसाथ रहते हैं. हमेशा से आगे भी रहना चाहते हैं, लेकिन भाजपा और भाजपा द्वारा नियंत्रित मीडिया को हिंदू-मुस्लिम की यह एकता बर्दाश्त नहीं हो रही है. दिल्ली में MCD चुनाव होने वाले हैं, जिसे जीतने के लिए भाजपा यह माहौल बना रही है. इस सबमें गरीब हिंदू-मुस्लिम पिस रहा है.
Posted By: Achyut Kumar