आजम खान के लिए समाजवादी पार्टी ने खोला मोर्चा, जिस मामले में गई थी विधायकी, DM ने दबाव डालकर दर्ज कराई थी FIR

समाजवादी पार्टी ने आजम खान की लड़ाई तेज करने की बात कही. बता दें कि आजम खान ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसी दौरान आजम खान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने के कई मामले दर्ज किये गये थे.

By Radheshyam Kushwaha | May 26, 2023 6:26 PM
an image

लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने आजम खान के लिए मोर्चा खोल दिया है. 27 मई दिन शनिवार को तीन सांसद और 11 विधायक मुरादाबाद कमिश्ननर एके सिंह से मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार 21 नेताओं का प्रतिनिधि मंडल कल मुरादाबाद कमिश्रनर से मिलने जाएगा. 21 नेताओं के डेलेगेशन में 3 सांसद और 11 विधायक शामिल होंगे. बता दें कि आजम खान की जिस केस में विधायकी गई उसी में वे बरी हो गए हैं. वहीं कोर्ट ने अपने ऑर्डर में डीएम पर कड़ी टिप्पणी की है.

समाजवादी पार्टी ने आजम खान की लड़ाई करेगी तेज

अब गवाह ने कहा कि डीएम साहब ने दबाव डालकर FIR दर्ज करायी थी. जो अभी कमिश्नर हैं. वहीं रामपुर के तत्कालीन डीएम थे. पार्टी नेताओं ने बताया कि कमिश्रर से डीएम पर सख्त एक्शन लेने की मांग की जाएगी. समाजवादी पार्टी ने आजम खान की लड़ाई तेज करने की बात कही. बता दें कि आजम खान ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसी दौरान आजम खान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने के कई मामले दर्ज किये गये थे.

आजम खान के लिए समाजवादी पार्टी ने खोला मोर्चा, जिस मामले में गई थी विधायकी, dm ने दबाव डालकर दर्ज कराई थी fir 3
आजम खान की विधायकी जाने के बाद हो गए बरी

इसी एक मामले में आजम खान को 27 अक्टूबर 2022 को तीन साल की सजा हो गई. जिसके बाद आजम खान की विधायकी चली गयी. आजम खान के विधायकी जाने के बाद कराए गए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा नेता आकाश सक्सेना विधायक बन गए. इसके बाद आजम खान ने सजा के विरोध में अपील दायर की थी, जिसे स्पेशल जज एमपी एमएलए कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और आजम खान को बरी कर दिया. अदालत ने माना कि आजम खान ने जो भाषण दिया, उसमें सत्तापक्ष की आलोचना थी. इसके साथ ही जिला अधिकारी के कार्य करने के तरीके की आलोचना की गई थी. उससे कोई नफरत नहीं फैली.

आजम खान के लिए समाजवादी पार्टी ने खोला मोर्चा, जिस मामले में गई थी विधायकी, dm ने दबाव डालकर दर्ज कराई थी fir 4
Exit mobile version