UP Chunav 2022: SP-RLD ने दो और सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार, इन्हें मिला टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन ने दो और प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए है. इस तरह कुल 28 सीटें गठबंधन में आरएलडी के कोटे को दी गईं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2022 1:45 PM
an image

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (up election 2022) के तारीखों का ऐलान हो चुका है. जिसके बाद सभी पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और आरएलडी (Rashtriya Lok Dal) के गठबंधन ने दो और प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए है. इसमें छपरौली और बड़ौत के उम्मीदवार शामिल है.

लिस्ट में जहां छपरौली से वीर पाल राठी को उतारा गया है. वहीं बड़ौत से जयवीर सिंह तोमर को टिकट दिया गया है. आपको बता दें कि अब तक SP-RLD गठबंधन में 38 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुका है. जिनमें 28 आरएलडी और 10 समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं.

इस गठबंधन में जहां गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र से सुरेंद्र कुमार मुन्नी, बुलंदशहर के शिकारपुर से किरण पाल सिंह, अलीगढ़ जिले की बरौली सीट से प्रमोद गौर और इगलास से बीरपाल सिंह दिवाकर को टिकट दिया गया है. वहीं मुजफ्फरनगर जिले के बुढाना विधानसभा क्षेत्र से राजपाल बालियान और मीरापुर से चंदन चौहान को और शामली जिले की थाना भवन सीट से अशरफ अली को मैदान में उतारा है.

Also Read: UP Chunav 2022: वेस्ट यूपी में बीजेपी का पहला दांव, नरेश टिकैत से सिसौली मिलने पहुंचे संजीव बालियान

आपको बता दें कि यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी का सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी), अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल, टीएमसी से गठबंधन है. वहीं, उत्तर प्रदेश में कुल 403 सीटें हैं. जिसकी वजह से सात चरणों में मतदान होना है. इसमें 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. वहीं चुनाव की रिज्लट की घोषणा 10 मार्च होगी.

Also Read: बिरजू महाराज के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- उनका जाना कला जगत की अपूरणीय क्षति

Posted By Ashish Lata

Exit mobile version