SP Candidates List 2022: सपा ने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, गायत्री प्रजापति की पत्नी को मिला टिकट

SP Candidates List 2022: सपा ने मंगलवार को 39 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की. पूर्व मंत्री पवन पांडेय को अयोध्या से टिकट दिया गया है. देखें पूरी लिस्ट...

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2022 6:34 AM

SP Candidates List 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मंगलवार देर रात एक और लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में 39 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. सपा ने अमेठी की सीट से महराजी प्रजापति को टिकट दिया है. स्व. पंडित सिंह के भतीजे सूरज सिंह को गोंडा से, आंदोलन कर चर्चा में आये राकेश सिंह को गौरीगंज से, अयोध्या से पवन पाण्डेय, परशुरामजी मंदिर बनाने को लेकर चर्चा में आए संतोष पाण्डेय को लम्भुआ से, कुण्डा से रघुराज सिंह के पूर्व साथी गुलशन यादव को टिकट दिया गया है.

Sp candidates list 2022: सपा ने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, गायत्री प्रजापति की पत्नी को मिला टिकट 4
सलोन सीट से लड़ेंगे पद्मश्री जगदीश प्रसाद

सपा ने रायबरेली की सलोन सीट से पद्मश्री जगदीश प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. वहीं पीलीभीत के बीसलपुर सीट से दिव्या गंगवार और कर्नलगंज से योगेश प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है.

Sp candidates list 2022: सपा ने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, गायत्री प्रजापति की पत्नी को मिला टिकट 5
Also Read: सपा की लिस्ट में प्रत्याशी नम्बर वन जेल में और अंतिम वाला बेल पर है, अनुराग ठाकुर का अखिलेश यादव पर हमला प्रयागराज जिले की 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित

प्रयागराज जिले की हंडिया सीट से हकीम चंद्र बिंद, मेजा से संदीप पटेल, करछना से उज्जवल रमण सिंह, इलाहाबाद उत्तरी से संदीप यादव , बारा (SC) से अजय मुन्ना, कोरांव (SC) से रामदेव निडर को प्रत्याशी बनाया गया है.

Sp candidates list 2022: सपा ने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, गायत्री प्रजापति की पत्नी को मिला टिकट 6
Also Read: भाजपा से सपा में गए भगवती प्रसाद को मिला इस सीट से टिकट, दलित वोट बैंक में सेंधमारी की तैयारी 19  जिलों की 39 सीटों पर सपा ने घोषित किया प्रत्याशी

सपा ने एटा की एक, पीलीभीत की एक, सीतापुर की दो, लखीमपुर की एक, हरदोई की एक, रायबरेली की एक, अमेठी की तीन, सुल्तापुर की चार, इटावा की एक, कानपुर ग्रामीण की एक, कानपुर नगर की दो, हमीरपुर की एक, फतेहपुर की एक, प्रतापगढ़ की तीन, कौशाम्बी की एक, इलाहाबाद की सात, अयोध्या की दो, बहराइच की तीन और गोंडा की तीन सीटों पर सपा ने प्रत्याशी घोषित किया है.

गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह को टिकट

एटा की मरहरा सीट से अमित गौरव ‘टीटू’, पीलीभीत की बीसलपुर सीट से दिव्या गंगवार, सीतापुर की लहरपुर सीट से अनिल वर्मा, मिश्रिख (SC) से मनोज राजवंशी, लखीमपुर खीरी की कस्ता (SC) सीट से सुनील कुमार लाला, हरदोई की सांडी (SC) से उषा वर्मा, अमेठी की जगदीशपुर सीट से रचना कोरी, गौरीगंज से राकेश प्रताप सिंह को टिकट दिया गया है.

बिल्हौर सीट से रचना सिंह को टिकट

सुल्तानपुर शहर से अनूप सांडा, सुल्तानपुर सदर से अरुण वर्मा, लंभुआ से संतोष पांडे, कादीपुर (SC) से भागेलु राम, इटावा से सर्वेश शाक्य, कानपुर ग्रामीण की बिल्हौर (SC) सीट से रचना सिंह, कानपुर नगर की गोविंद नगर सीट से सम्राट विकास, किदवई नगर से ममता तिवारी, हमीरपुर से राम प्रकाश प्रजापति, फतेहपुर की खागा (SC) सीट से राम तीरथ परमहंस, प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से गुलशन यादव, पट्टी से राम सिंह पटेल और रानीगंज से विनोद दुबे को सपा ने प्रत्याशी बनाया है.

Also Read: बरेली में साइकिल से नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे सपा प्रत्याशी अताउर्रहमान, विजय पाल सिंह पहुंचे पैदल अयोध्या से पवन पांडेय को टिकट

सपा ने कौशांबी की मंझनपुर (SC) सीट से इंद्रजीत सरोज, अयोध्या की मिल्कीपुर (SC) सीट से अवधेश प्रसाद, अयोध्या से पवन पांडे, बहराइच की नानपारा सीट से माधुरी वर्मा, बहराइच सदर से यासिर शाह, पयागपुर से मुकेश श्रीवास्तव, गोंडा सदर से सूरत सिंह, कटरा बाजार से बैजनाथ दुबे, कर्नलगंज से योगेश प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version