सपा ने जारी की 8 प्रत्याशियों की लिस्ट, पटियाली से नादिरा सुल्तान और मलिहाबाद से सुशीला सरोज को टिकट
UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आठ और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (SP) ने आठ और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. सपा ने कासगंज, बदायूं, सीतापुर, लखनऊ, कानपुर देहात, कानपुर नगर और बांदा जिले की विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 28, 2022
शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने कासगंज जिले की पटियाली विधानसभा के लिए नादिरा सुल्तान को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि बदायूं विधानसभा से रईस अहमद को टिकट दिया गया है. इसके अलावा सीतापुर जिले की सिघौली विधानसभा सीट से हरगोविंद भार्गव को पार्टी का टिकट मिला है.
Also Read: UP Election 2022: यूपी रोडवेज ने एडवांस में मांगा चुनाव में लगी बसों का किराया, खरीदी जाएंगी नई बसें मलिहाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर और बांदा से सपा प्रत्याशीराजधानी लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा सीट से सुशीला सरोज, जबकि मोहनलालगंज से अम्ब्रीश पुष्कर को टिकट दिया गया है. कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा सीट से प्रभाकर पांडेय को टिकट दिया गया है, जबकि कानपुर नगर की कानपुर कैंट विधानसभा सीट से मौ. हसन रूमी को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा बांदा जिले की बांदी विधानसभा सीट के लिए मंजुला सिंह को टिकट दिया गया है.
यूपी में कब होगी वोटिंगउत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.
पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदानपहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा.
Posted by sohit kumar