UP Chunav 2022: मकर संक्रांति तक SP करेगी कैंडिडेट्स का ऐलान, अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर भी फैसला जल्द
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है दो से तीन दिनों में उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर दिया जाएगा. इसको लेकर सहयोगी दलों के साथ बैठक हो रही है.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार सात चरणों में यूपी में चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को रिजल्ट का ऐलान होगा. इसी बीच सभी राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों को नामों पर मंथन तेज कर दिया है. सपा का कहना है कि मकर संक्रांति तक उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा है दो से तीन दिनों में उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर दिया जाएगा. इसको लेकर सहयोगी दलों के साथ बैठक हो रही है. मकर संक्रांति के पहले तक समाजवादी पार्टी और गठबंधन के उम्मीदवारों के नामों को सार्वजनिक कर दिया जाएगा.
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का दावा है कि जल्द ही बीजेपी में भगदड़ मचने वाली है. एक दर्जन से ज्यादा बीजेपी विधायक सपा को ज्वाइन करने वाले हैं. अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा है कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड करेगा. सभी दलों की बैठक में फैसला होने के बाद समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने पर ऐलान किया जाएगा.
बताते चलें कि बीजेपी ने भी उम्मीदवारों के नामों पर फैसला करने के लिए हाई लेवल मीटिंग की है. बहुजन समाज पार्टी ने कहा है कि जल्द ही उनके प्रत्याशियों के नामों पर फैसला हो जाएगा. कांग्रेस पार्टी ने चुनाव में 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने का ऐलान किया है. कांग्रेस पार्टी ने भी कहा है जल्द ही विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर फैसला करके सार्वजनिक कर दिया जाएगा.