आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में आरोपी समर सिंह गाज़ियाबाद से गिरफ्तार, CJM कोर्ट में किया जाएगा पेश

Akanksha Dubey suicide case: पुलिस ने गाजियाबाद से आरोपी समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ के बाद आकांक्षा दुबे की सुसाइड की असली वजह सामने आ जाएगी. समर सिंह पर आकांक्षा दुबे को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2023 12:07 PM

लखनऊ. Akanksha Dubey suicide case: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में आरोपी समर सिंह को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद की चार्म्स क्रिस्टल सोसाइटी से कुल 3 लोग उठाए गए थे. इसमें समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी 2 लोगों से पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है. पुलिस अब उसको कोर्ट के लिए लेकर निकल चुकी है. थोड़ी देर में समर सिंह को CJM कोर्ट में पेश किया जाएगा. आकांक्षा दुबे की मां ने आरोपी समर सिंह पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. अब जल्द ही आकांक्षा दुबे की सुसाइड की असली वजह सामने आ जाएगी. आरोपी समर सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में खुलासा हो सकता है. बता दें कि आकांक्षा की मां की शिकायत पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने को लेकर पुलिस ने भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर सिंगर और आकांक्षा के ब्वॉयफ्रेंड समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही पुलिस समर सिंह और संजय सिंह की तलाश में जुटी थी.

अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां ने आरोप लगाया है कि अभी तक उनका बयान तक दर्ज नहीं किया गया है. जांच में शिथिलता बरती जा रही है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आकांक्षा दुबे की मां ने आरोप लगया है कि समर सिंह ने उनकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाया और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड भी कर लिया था. उसके बाद से समर सिंह इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा और आकांक्षा दुबे ब्लैकमेल होने लगी. इतना ही नहीं समर सिंह ने कई वीडियो में काम करवाया और कमाई का पैसा न देकर सभी पैसा खुद रखने लगा.

Also Read: Bhojpuri News: आकांक्षा दुबे की मां मधु के इस बयान से भोजपुरी फिल्म जगत में हड़कंप. देखें Video
आकांक्षा की मौत के बाद गायब था समर सिंह

26 मार्च को भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) का शव वाराणसी के एक होटल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया था. आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से समर सिंह (Samar Singh) गायब था. पुलिस लगातार समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. गाजियाबाद से पुलिस ने समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. समर सिंह के भाई संजय सिंह पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. पुलिस जल्द ही आरोपी संजय सिंह को भी गिरफ्तार कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version